मुजफ्फरपुर रेप कांड : जंतर-मंतर पर आज तेजस्वी का कैंडल मार्च, ‘आप’ और ‘राहुल’ का मिला समर्थन

 

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मुजफ्फरपुर मामले के विरोध में शनिवार को जंतर-मंतर पर धरना और कैंडल लाइट मार्च निकालेंगे। इसमें राहुल गांधी और केजरीवाल को भी बुलाया गया है, आम आदमी पार्टी ने इस आयोजन का खुलकर समर्थन किया है। खुद मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से आने की अपील की है।

 

 

तेजस्वी ने कहा कि राहुल गांधी को भी न्योता दिया गया है और उम्मीद है वो भी आएंगे। वैसे ममता बनर्जी तक भी संदेश चला गया है, इस कवायद से साफ है कि यह धरना-प्रदर्शन महज मुजफ्फरपुर में ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ से संचालित बालिका गृह की 34 लड़कियों के साथ रेप के खिलाफ आंदोलन तक सीमित नहीं है।

 

जानकारों की मानें तो कैंडल मार्च के जरिए नरेंद्र मोदी के खिलाफ आकार ले रहे विपक्षी एकता को और मजबूत करने की भी कोशिश होगी। अगर केजरीवाल और राहुल गांधी एक साथ तेजस्वी के आस-पास बैठते हैं तो यह दिल्ली की राजनीति के लिए बड़ा संकेत होगा।

 

अब तक आप और कांग्रेस के साथ आने की संभावना उतनी ही मुश्किल दिखाई दे रही है जितनी कुछ दिनों पहले तक बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बारे में कहा जा रहा था लेकिन आज जंतर-मंतर पर जो होगा, उससे आगे का संकेत साफ हो सकने की पूरी संभावना है।

 

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग साइट टि्वटर पर एक संदेश देकर लोगों से बड़ी संख्या में कैंडल मार्च में शामिल होने की अपील की।

 

 

दूसरी ओर जेडीयू ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल से आरजेडी-तेजस्वी के कैंडल मार्च से दूरी बनाने को कहा। पार्टी ने कहा कि वे (कांग्रेस-आप) ‘मूल्य आधारित राजनीति’ के लिए जाने जाते हैं जबकि लालू प्रसाद नीत पार्टी ‘जंगलराज और अपराधों’ के लिए मशहूर है. जेडीयू प्रवक्ता के सी त्यागी ने राहुल गांधी और केजरीवाल से इस प्रदर्शन से दूर रहने को कहा।