जॉन की ‘सत्यमेव जयते’ की स्क्रीन‍िंग पर ऑटो से स्पेशल एंट्री

 

 

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मनोज बाजेपयी और आयशा शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीन‍िंग रखी गई. इस स्क्रीन‍िंग में जॉन अब्राहम ने खास अंदाज में ऑटो में बैठकर एंट्री मारी. जॉन अब्राहम की इस स्पेशल एंट्री से सभी हैरान रह गए. वैसे कई इंटरव्यू में ये बात सामने आ चुकी है कि जॉन बहुत सादगी भरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. उनका ये अंदाज स्क्रीन‍िंग पर साफ नजर आया.

 

 

'सत्यमेव जयते' की स्क्रीन‍िंग पर ऑटो से पहुंचे जॉन, स्पेशल एंट्री

 

 

बात करें फिल्म सत्यमेव जयते की कास्ट और कहानी की तो इसमें जॉन अब्राहम, मनोज बाजेपयी, अमृता खानविल्कर, आयशा शर्मा और नोरा फतेही नजर आएंगी. मनोज फिल्म में डीसीपी शिवांश का किरदार निभा रहे हैं और जॉन अब्राहम वीर के किरदार में हैं.

 

 

'सत्यमेव जयते' की स्क्रीन‍िंग पर ऑटो से पहुंचे जॉन, स्पेशल एंट्री

फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में है जो करप्शन से तंग आकर सिस्टम से लड़ने निकल पड़ता है वो भी गैरकानूनी रास्ते से.
इस फिल्म के गाने पहले ही र‍िकॉर्ड बना चुके हैं. अब देखना ये है कि फिल्म बॉक्स ऑफ‍िस पर क्या धमाल मचाती है.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )