तस्करी के लिए ले जा रहे थे गौ वंश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

केंद्र सरकार ने गौ-तस्करी के खिलाफ सख़्त कानून बनाया लेकिन इसके बाबजूद भी देश में गौ-तस्करों के हौंसले बुलंद है. ताजा मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले से आया है. जहां वानगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत गौ तस्करी मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस को गौ वंश से भरे टैम्पो समेत एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. मंगलवार देर रात को शिवसेना, मनसे और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस के साथ गोवंश से भरे एक टैंपो को पकड़ा. इसके बाद वाणगांव में बड़े पैमाने पर पशु तस्करी के मामले का खुलाशा हुआ है. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने 21 गौ वंश समेत पशु तस्कर लियाकत शेख को गिरफ्तार किया है. वानगांव के सहायक पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र गरड को गोवंश से भरे टैम्पो (एमएच 04-1257) ले जाने की जानकारी मिली. इसके बाद गरड और उनकी टीम द्वारा जाल बिछाकर रेलवे फाटक पर स्थानीय लोगों की मदद से टैम्पो को पकड़ा गया. बरामद टैम्पों से 21 गौ वंश मिले पुलिस ने उक्त मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

 

गौ वंश पर लगनी चाहिए लगाम

गौ वंश की तस्करी जानकारी मिलने के बाद शिवसेना मनसे गौरक्षा दल डहाणू और बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पुलिस स्टेशन पहुंचे. इनके द्वारा पशु तस्करों पर सख्त कार्यवाही की. गौरक्षा दल डहाणू के अशोक राजपूत ने कहा कि गौवंश की रक्षा के लिए मजबूत कानून लाया जाए. उन्होंने कहा कि पशु तस्कर गौवंश प्रेमियों पर जानलेवा हमला करने से भी पीछे नहीं हटते हैं. राजपूत ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से गौ वंश व पशुओं की तस्करी हो रही है इसपर लगाम जरूर लगनी चाहिए.