दिल्ली धमाके के बाद अब लखनऊ पर भी खतरे के बादल!

Lucknow: दिल्ली के लाल कीले के पास हुए भीषण धमाके के बाद अब जाँच एजेंसियों की नज़र लखनऊ पर टिक गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पिछले 10 दिनों में एक बड़ा आतंकी नेटवर्क (व्हाइट-कलर टेररिज्म) उजागर किया। इस नेटवर्क में उच्च शिक्षित डॉक्टर शामिल पाए गए, जिन पर आतंकी संगठनों से संबंध रखने का आरोप है। धमाके की साजिश रचने वाले आतंकी संगठन की गतिविधियाँ राजधानी लखनऊ तक फैली हुई थीं। जाँच में कई अहम सुराग मिलने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस और एटीएस ने राजधानी में सुरक्षा कड़ी कर दी है।

 डॉ. साहीन शाहिद गिरफ्तार

दिल्ली धमाके से जुड़ी बड़ी कार्रवाई में एनआईए और यूपी एटीएस ने लखनऊ के लालबाग इलाके से आतंकी संगठन की महिला मुखिया डॉ. साहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि साहीन शाहिद संगठन की सक्रिय सदस्य होने के साथ-साथ फंडिंग और नेटवर्क विस्तार में अहम भूमिका निभा रही थी। उसकी गिरफ्तारी के बाद जांच एजेंसियों को कई चौंकाने वाले सुराग हाथ लगे हैं। इस दौरान उसके भाई परवेज़ को भी पुलिस ने आतंकी कनेक्शन मामले में अरेस्ट कर लिया है। मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों का टारगेट लखनऊ का आरएसएस ऑफिस था। लेकिन साजिश नाकाम रही।

कैसे निकला आतंकी कनेक्शन?

Dr. Adil Ahmad Rather

  • मूल रूप से अनंतनाग, जम्मू और कश्मीर से।
  • सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से पकड़े गए।
  • उन पर श्रीनगर में Jaish-e-Mohammed (JeM) समर्थक पोस्टर लगाने और आतंकी प्रचार करने का आरोप।

Dr. Mujammil Shakeel

  • Al-Falah Hospital, फरीदाबाद (हरियाणा) में डॉक्टर।
  • फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया।
  • उनके ठिकाने से – 2,900 किलो विस्फोटक सामग्री (अमोनियम नाइट्रेट आदि) जब्त हुई।

Dr. Umar Un Nabi 

  • मूल स्थान: कोइल गाँव, पुलवामा जिला, जम्मू एवं कश्मीर
  • शिक्षा: MBBS और MD
  • पेशा: असिस्टेंट प्रोफेसर, जनरल मेडिसिन विभाग, Al‑Falah University, फरीदाबाद

Irfan Ahmed

  • मूल स्थान: शोपियां, जम्मू-कश्मीर
  • पेशा: मस्जिद इमाम

Dr. Shaheen Shahid

  • मूल स्थान, लखनऊ, उत्तर प्रदेश
  • पेशा, डॉक्टर (MBBS, MD), मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर रह चुकी हैं।
  • गिरफ्तारी, फरीदाबाद (हरियाणा) में हुई।
  • जुड़ाव, Jaish-e-Mohammed (JeM) आतंकी संगठन से।
  • Mujammil Shakeel की गर्लफ्रेंड Dr Shaheen Shahid बताई जा रही।

यूपी में बढ़ाई गई सुरक्षा, पुलिस सतर्क

गृह मंत्रालय के निर्देश पर यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राजधानी लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और नोएडा जैसे शहरों में पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। भीड़भाड़ वाले इलाकों, धार्मिक स्थलों और बस अड्डों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। बात दे कि,डॉक्टर आतंकियों ने मिलकर यूपी के कई धार्मिक जगहों की रेकी की थी। इसलिए

जांच जारी, कई और खुलासों की संभावना

डॉ. साहीन शाहिद से पूछताछ में जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि संगठन के अंतरराज्यीय नेटवर्क की पूरी परतें खुलेंगी। सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में कई और गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं। फिलहाल दिल्ली और लखनऊ दोनों शहरों में सुरक्षा एजेंसियाँ चौकन्नी हैं और हर संदिग्ध लिंक को गहराई से खंगाल रही हैं।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)