दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 16-ए स्थित फिल्मसिटी में एक निजी न्यूज़ चैनल पर लाइव शो के दौरान महिला गेस्ट से कथित रूप से मारपीट करने के आरोपी मौलाना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि गोल्ड गैलेक्सी अपार्टमेंट, सेक्टर-5 वैशाली के रहने वाले विनोद वर्मा की पत्नी फरहा फैज उर्फ लक्ष्मी वर्मा ने कासमी के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में मामला दर्ज कराया है।
न्यूज चैनल की बहस के दौरान पिटे मौलाना । ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य एज़ाज़ अरशद कासमी पैनल डिस्कशन में थे मौजूद । महिलाओं को लेकर विवादित टिप्पडी कर फंसे मौलाना । @shalabhmani @BJP4UP @sambitswaraj @BJP4India @priyankac19 @juhiesingh pic.twitter.com/8voI4oo9cC
— Breaking TUBE News (@BreakingTUBE) July 17, 2018
उन्होंने बताया कि यह घटना मंगलवार शाम की है। जब न्यूज़ चैनल के लाइव डिबेट शो के दौरान मुफ्ती एजाज अरशद कासमी और लक्ष्मी वर्मा के बीच जोरदार बहस हो गई, विवाद बढ़ने पर लाइव शो के दौरान ही कासमी ने लक्ष्मी वर्मा पर हाथ उठा दिया।
पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर मंगलवार को आरोपी मौलाना मुफ्ती एजाज अरशद कासमी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि सेक्टर-16ए स्थित एक न्यूज़ चैनल के लाइव कार्यक्रम में तीन तलाक के विरोध करने वाली निदा खान को फतवा जारी किए जाने पर बहस चल रही थी, इस बहस में लक्ष्मी वर्मा निदा खान के समर्थन में बोल रही थीं।










































