बरेली: देह व्यापार से किया मना तो शौहर ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

बरेली: तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट और केंद्र सरकार की सख्ती के बाद भी मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला यूपी के बरेली से आ रहा है. वैसे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भी बरेली से इससे पहले भी कई तीन तलाक के मामले सामने आ चुके है. ताजा मामला प्रेमनगर के शाहाबाद का है जहां युवक ने पहले तो युवती से जबरन निकाह किया और फिर अपनी बीवी को देह व्यापार के धंधे में उतारने के कोशिश की लेकिन जब बीवी ने ऐसा करने से मना किया तो शौहर ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. इतना ही नहीं शौहर ने अपनी बीवी के मायके जा कर उसे तीन तलाक दे दिया. तलाक पीड़ित महिला इन्साफ के लिए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन फरहत नकवी के पास पहुंची है. फरहत ने पीड़ित को कानूनी मदद दिलाने का भरोसा दिलाया है.

 

जानें क्या है पूरा मामला?

किला इलाके की रहने वाली रिफत का निकाह प्रेमनगर के शाहाबाद के रहने वाले मुमताज के साथ एक मई 2017 को हुआ था. पीड़िता का आरोप है कि उसके शौहर ने पहले से ही तीन शादियां कर रखी है. लेकिन शौहर उनके साथ मारपीट करता था इसलिए सभी उसे छोड़ चुकी है. जिसके बाद मुमताज ने उसके परिवार वालों को डरा धमका कर उससे जबरन निकाह कर लिया. 22 जुलाई को उसका शौहर किसी अंजान आदमी को घर ले आया और उसके साथ गलत काम करने को कहा जब युवती ने इससे इंकार किया तो मुमताज ने उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया. युवती का कहना है कि 29 जुलाई को उसका शौहर घर आया उसके पास तमंचा भी था और वो उसे जबरन घर ले जाने लगा जब उसने इसका विरोध किया तो शौहर ने उसे तीन तलाक दे दिया.

 

फरहत के पास पहुंची पीड़िता

तीन तलाक की शिकार पीड़ित मेरा हक फाउंडेशन की अध्यक्ष फरहत नकवी के पास पहुंची और उससे मदद की गुहार लगाई है. फरहत नकवी का कहना है कि पीड़ित महिला अपनी समस्या लेकर आई है. शौहर उससे गलत काम कराना चाहता था मना करने पर उसे तलाक दे दिया इस मामले में मेरा हक पीड़ित की हर सम्भव मदद करेगा और इस मामले में कानूनी लड़ाई भी लड़ी जाएगी.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )