ज्यादातर लोग फोटो क्लिक करने के लिए स्मार्टफोन के कैमरे का उपयोग करते हैं। उनका मकसद उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करना होता है। यहीं पर उन्हें फोटो एडिटिंग ऐप की जरूरत पड़ती है। फोटो एडिट करने के लिए गूगल प्ले स्टोर और आईओएस पर एप्लिकेशन की भरमार है। उनमें कुछ ऐसे हैं, जो वास्तव में हैरान करने वाले नतीजे देते हैं। देखा जाए तो कोई भी तस्वीर ग्लैमर का टच दिए बिना अधूरी लगती है।

Also Read : UPI ऐप का अपग्रेडेड वर्जन ‘UPI 2.0’ हुआ लॉन्च
Aviary- एवियरी पावरफुल फोटो एपीआई का बेहतरीन नमूना है। यह अपने आप में ही फोटो एडिटिंग एप है। इसका इस्तेमाल करने के बाद आपको एक्स्ट्रा फिल्टर और ब्यूटिफिकेशन मोड की भी जरूरत नहीं पड़ती है।

Snapseed- एंड्रॉयड और आईओएस पर मिलने वाला स्नैपसीड एप प्रोफेशनल फोटोग्राफर के लिए बेहतरीन एडिटिंग एप है। यह उन यूजर्स को कई टूल ऑफर करता है, जो फोटो को बेहतर बनाने के लिए छोटी से छोटी बारीकियों पर काम करते हैं। यह उन स्मार्टफोन फोटोग्राफर्स के अच्छा विकल्प नहीं है, जो फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के लिए जल्दी से एडिट करना चाहते हैं।

VSCO- मोबाइल डिवाइस पर फोटो शेयरिंग और एडिटिंग के लिए इस एप की सबसे ज्यादा डिमांड है। VSCO में काफी कम इंटरफेस है जिससे इसे इस्तेमाल करने में काफी कम समय लगता है, लेकिन इसके नतीजे काफी प्रभावशाली होते हैं। यह यूजर्स को फोटो खींचने, एडिट करने और उन्हें पब्लिश करने की इजाजत देता है।
Prisma pic Editor- प्रिज्मा आपकी तस्वीर को आर्टिस्टिक इफेक्ट देता है। यह एप लॉन्च होने के बाद आर्ट और स्पेशल इफेक्ट में दिलचस्पी रखने वाले यूजर्स के बीच सनसनी बन गया था। इसकी सबसे खास बात है कि इसके डिवेलपर्स यूजर्स को लगातार अपडेट्स और नए इफेक्ट्स मुहैया कराते रहते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































