UP: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे माघ मेले (Magh Mela) में रोज़ाना हजारों श्रद्धालु और साधु-संत संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस धार्मिक आयोजन में कई तपस्वी ऐसे हैं जो सादगी भरा जीवन जीते हैं, वहीं कुछ संत अपनी भव्य जीवनशैली को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इन्हीं में से एक नाम है संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा, जो इन दिनों मेले में खासा आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
लग्जरी गाड़ियों के काफिले से बढ़ी चर्चा
Santosh Das (Satua Baba) Meet Santosh Das aka Satua Baba 🚗✈️
Owns a ₹3+ crore Porsche, luxury SUVs, travels by private plane, reaches Magh Mela in style. pic.twitter.com/gvossH0Hf4— Karan Yadav (@rightmindset100) January 14, 2026
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सतुआ बाबा के पास महंगी लग्जरी गाड़ियों का काफिला है, जिसमें डिफेंडर सहित कई करोड़ों रुपये की कारें शामिल हैं। हाल ही में उनके काफिले में एक नई Porsche कार भी जुड़ गई है, जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। माघ मेले में बाबा ने इस लग्जरी कार का विधि-विधान से पूजन किया, जिसमें कई साधु-संत मौजूद रहे। इस दौरान बाबा का स्वागत-सम्मान भी किया गया और कार लोगों के बीच आकर्षण का विषय बनी रही। कार पूजन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ठाठ-बाठ के लिए जाने जाते हैं सतुआ बाबा
सतुआ बाबा उर्फ संतोष दास एक जगतगुरु महामंडलेश्वर और पीठाधीश्वर हैं। वे अक्सर अपनी शाही जीवनशैली और महंगे शौक के कारण सुर्खियों में रहते हैं। बाबा लग्जरी ब्रांड्स के उपयोग के लिए भी जाने जाते हैं, जिनमें Ray-Ban का चश्मा और महंगी गाड़ियां शामिल हैं। माघ मेले में उनकी मौजूदगी और उनका रहन-सहन श्रद्धालुओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

















































