डीडीयू के 6 विद्यार्थियों का गैलेंट कंपनी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के लिए चयन

मुकेश कुमार, ब्यूरो चीफ़ पूर्वांचल। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के बी. टेक. के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों ने एक और उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है। विश्वविद्यालय के यांत्रिक अभियांत्रिकी संकाय के पाँच तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं संचार अभियांत्रिकी के एक छात्र का चयन देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक इकाई गैलेंट में स्नातक अभियंता प्रशिक्षु के रूप में हुआ है।

Also Read : मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास परिसर में हुआ ओपन जिम का उद्घाटन

चयनित विद्यार्थियों के नाम
1. अमित कुमार,
2. अमन कुमार मधेशिया,
3. प्रियम पांडेय,
4. अनुपम वर्मा,
5. अभिषेक कुमार,
6. कुलदीप / ऋतिक सिंह

गौरतलब है कि गैलेंट कंपनी पूर्वांचल क्षेत्र के औद्योगिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसका संयंत्र गोरखपुर के गीडा औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित है, जहां से यह स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करा रही है।

Also Read : UP में 14 IPS अफसरों का तबादला, वैभव कृष्ण को मिली डीआईजी वाराणसी रेंज की जिम्मेदारी

यह चयन विश्वविद्यालय के एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के सतत प्रयासों से संभव हो सका है।

माननीय कुलपति प्रोफेसर पूनम टंडन ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता, विद्यार्थियों की मेहनत, और उनके तकनीकी कौशल का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय केवल ज्ञान प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को रोजगार योग्य बनाने और उन्हें उपयुक्त अवसरों से जोड़ने में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

Also Read : सीआरसी गोरखपुर में स्वलीन बच्चों की पहचान और प्रबंधन विषय पर अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

एम्प्लॉयमेंट ब्यूरो, गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रोफेसर अजय कुमार शुक्ल ने चयन प्रक्रिया में सहभागी सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारा निरंतर प्रयास है कि विश्वविद्यालय और उद्योग जगत के बीच सहयोग को और मजबूत किया जाए। उन्होंने कहा कि यह चयन विश्वविद्यालय के तकनीकी शिक्षण की दिशा में हो रहे सकारात्मक प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं