सीनियर बीजेपी लीडर चंदन मित्रा ने पार्टी छोड़ी, टीएमसी में जाने की अटकलें

 

सीनियर बीजेपी लीडर चंदन मित्रा ने बुधवार को पार्टी छोड़ दी. मित्रा ने कहा, ‘मैंने इस्तीफा दे दिया है। मैंने अभी यह फैसला नहीं किया है कि कब और कहां ज्वाइन करूंगा। मैं अभी इस बात का खुलासा नहीं करूंगा.’ वैसे खबरों की माने तो मित्रा टीएमसी में जा सकते हैं। वहींं, सीपीएम के वरिष्ठ नेता ऋतब्रत बनर्जी के भी पार्टी छोड़कर टीएमसी में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।

 

पूर्व राज्यसभा सांसद मित्रा पायोनीयर के एडिटर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। मित्रा अगस्त 2003 से 2009 के बीच राज्यसभा सांसद थे, जून 2010 में बीजेपी ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा सांसद बनाया था। उनका कार्यकाल 2016 में खत्म हुआ था।

 

बीजेपी के दिल्ली सर्किल में मित्रा पार्टी का अहम चेहरा थे, कई अहम मुद्दों पर उन्होंने पार्टी का बचाव किया है, मित्रा को पार्टी में लालकृष्ण आडवाणी का करीब माना जाता था। नरेंद्र मोदी और अमित शाह के आगे आने के बाद वह साइडलाइन हो गए हैं।