मजदूरों के मसीहा बने योगी, 10 लाख से ज्यादा प्रवासी श्रमिकों के खातों में भेजे 1000-1000 रुपए

उत्तर प्रदेस के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) एक बार फिर मजदूरों के मसीहा बनकर सामने आए हैं. योगी सरकार ने शनिवार को 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपए की धनराशि भेज दी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) के तहत 10 लाख 48 हजार 166 (10,48,166) लाभार्थियों को पैसा भेजा. इस योजना के तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए आज ऑनलाइन ट्रांसफर किए गए. कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मौजूद रहे.


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि संकट के समय में सभी का एकजुट होना बेहद जरूरी है. जब टीम वर्क के रूप में काम होता है और पूरा सिस्टम उसके साथ जुड़ता है तो उसके परिणाम भी देखने को मिलते हैं. कोरोना वायरस महामारी के दौरान सर्वाधिक प्रवासी कामगार व श्रमिक उत्तर प्रदेश में आए. इनकी सुविधा के लिए 1,650 से अधिक श्रमिक स्पेशल ट्रेन उत्तर प्रदेश में आईं. प्रवासी श्रमिक व कामगारों को सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाने के लिए 12,000 से अधिक परिवहन निगम की बस चलाई गईं. स्कूल की बसें और प्राइवेट बसों की व्यवस्था अलग से भी हर जनपद में की गई. प्रवासी श्रमिकों व कामगारों की मेडिकल स्क्रीनिंग व रहने खाने की व्यवस्था के लिए 15 लाख की क्षमता के क्वारंटाइन केंद्र बनाए गए.


श्रमिकों को उन्हीं के जिले में रोजगार दिलाने पर काम शुरू

सीएम ने कहा कि इसी कड़ी में प्रदेश के 35 लाख प्रवासी कामगारों और श्रमिकों में राशन किट उपलब्ध कराने के साथ ही उन्हें 1000 रुपए भत्ता उपलब्ध कराने का कार्य हो रहा है. सीएम ने कहा कि पहले चरण में 10,48,166 प्रवासी मजदूरों को 1000 रुपए सीधे बैंक में ट्रांसफर किए जा रहे हैं. बाकी के भी जल्द से जल्द बैंक एकाउंट डिटेल जुटाने का काम हो रहा है. सीएम ने कहा कि हमारे सामने बहुत बड़ी चुनौती थी. लेकिन टीम वर्क के परिणाम सामने आए हैं. सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर उत्तर प्रदेश में आए लेकिन कहीं भी असुविधा नहीं हुई.


आयोग बनाने पर चल रहा काम

सीएम ने कहा कि कल ही हमने श्रमिक विद्या योजना को शुरू किया है. इससे पहले 18 जिलों श्रमिकों के बच्चों के लिए व्यापक कार्ययोजना श्रम विभाग ने बढ़ाई है. प्रदेश में हर हाथ को काम मिल सके श्रम विभाग इसकी तैयारी कर रहा है. इसके लिए एक आयोग के गठन की प्रक्रिया भी चल रही है.


Also Read: UP में जिस दिन होगा Covid-19 टेस्ट, उसी दिन मिल जाएगी रिपोर्ट, CM योगी ने सभी जिलों को दी ट्रू-नेट मशीन की सौगात


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )