लखनऊ: गठबंधन पर प्रियंका गांधी बोलीं- BJP को हराने के लिए खुले हैं सारे विकल्प

अपने तीन दिवसीय लखनऊ दौरे के आखिरी दिन रविवार को कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को गुरुमंत्र दिया और पार्टी की रणनीति बनाई। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस को गठबंधन से नुकसान ही होता रहा है, लेकिन भाजपा को हराने के लिए सभी विकल्प खुले हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि पार्टी यह भी ध्यान रखेगी की जो भी फैसला लिया जाए, उससे संगठन और पार्टी को नुकसान न हो।


प्रियंका गांधी ने रविवार को कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी के आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर तक पार्टी का संगठन काफी मजबूत है। फ़िलहाल विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ भी कहना उचित नहीं है। हमने जहां भी गठबंधन किया हमें नुकसान हुआ, लेकिन यूपी में बीजेपी को हराने के लिए सभी विकल्प खुले हैं।


Also Read: मुनव्वर राणा का गजब तर्क- कुछ एनकाउंटर में मारे जाएंगे, कुछ कोरोना से जान गंवाएंगे, इसलिए हमे ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए


वहीं, प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए योगी सरकार में मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि विदेशों में रहने वाली प्रियंका उत्तर प्रदेश की फिक्र न करें। जब कोरोना की दूसरी लहर से प्रदेश जूझ रहा था तब वे कहीं भी नहीं दिखीं। डेढ़ साल बाद यूपी आईं वो भी सिर्फ तीन दिन के लिए। इसके बाद वे फिर विदेश यात्रा पर जा रही हैं।


सिद्धार्थ नात सिंह ने कहा कि जब ट्विटरजीवी नेता एसपी कमरों में बैठकर ट्वीट कर रहे थे, उस वक्त मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश का दौरा कर कोरोना मैनेजमेंट कर रहे थे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )