भोजपुरी सिनेमा से बड़ी खबर आ रही है। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भोजपुरी फिल्मों के कई सुपरस्टार लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमाते नजर आ सकते हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार आम्रपाली दुबे, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव निरहुआ, रवि किशन और पवन सिंह के लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर तो कई तरह की खबरें आनी भी शुरू हो गई हैं।
वैसे भी भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन बीजेपी में शामिल हो चुके हैं जबकि भोजपुरी सिंगर कल्पना पटवारी ने भी बीजेपी का दामन कुछ दिन पहले थाम लिया है, इस तरह भोजपुरी सिनेमा के अधिकतर दिग्गज 2019 में चुनावी दंगल में नजर आ सकते हैं।
भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ पहले ही समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं, और वे साइकिल पर सवार हैं। सूत्रों अनुसार बात करे तो वे आजमगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि इस बारे में कुछ कन्फर्म नहीं हुआ है। लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं, यही नहीं, सूत्र तो यहां तक बता रहे हैं कि आम्रपाली दुबे भी साइकिल से गोरखपुर से लोकसभा में किस्मत आजमा सकती हैं।
वहीं, भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी की नाव में सवार होने का फैसला लिया है। खेसारी लाल यादव के बारे में तो पक्के तौर पर कहा जा रहा है कि बिहार के महाराजगंज से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि स्टार की तरफ से कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया है। उधर, सूत्र बता रहे हैं कि भोजपुरी स्टार पवन सिंह से भी बात चल रही है, वे बीजेपी की टिकट पर बिहार के आरा से चुनाव मैदान में उतर सकते। उधर, रवि किशन तो बीजेपी से उत्तर प्रदेश के जौनपुर से चनाव लड़ेंगे ही।
उपर्युक्त दी गई जानकारियाँ इन सितारों से जुड़े सूत्रों ने दी है।
















































