देवबंद में मुसलमानों को एकजुट होकर वोट देने की अपील करने पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) चीफ मायावती(Mayawati) पर चुनाव आयोग ने 48 घंटे तक प्रचार पर रोक लगा दी है. मंगलवार को आगरा में महागठबंधन की रैली में आज पहली बार मायावती के भतीजे आकाश आनंद(Akash Anand) भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि आप सबसे अपील करता हूं कि आगरा और फतेहपुर सीकरी से हमारे उम्मीदवारों को जिताएं. तभी चुनाव आयोग को सही जवाब होगा.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव, रालोद मुखिया अजीत सिंह और बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश मिश्रा की मौजूदगी में आकाश ने अपना तेज तर्रार संबोधन शुरु किया. कोठी मीना बाजार में हो रही जनसभा की शुरुआत करते हुए आकाश ने कहा कि चुनाव आयोग ने बुआ पर रोक लगा दी है. ऐसे में विरोधियों की जमानत जब्त कर चुनाव आयोग को जवाब देने की अब बारी है.
चुनाव आयोग ने बीएसपी अध्यक्ष मायावती के चुनाव प्रचार पर 48 घंटे का प्रतिबंध लगाया है. जिसे मायावती ने आज सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर तुरंत सुनवाई से इनकार किया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )