बरेली में पुलिस ने एक फर्जी आईएएस अफसर को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल, फर्जी आईएएस शशांक MHRD का कोऑर्डिनेटर बताकर कमिश्नरी पहुचा था। कमिश्नरी के स्टाफ को उसकी बातों पर शक हुआ। जिसके बाद उसे गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया। युवक के पास से दो मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड बरामद हुए हैं। वहीं इससे कई बातों का खुलासा भी हुआ है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, मूलरूप से हरदोई का रहने वाला शशांक बीते कुछ समय से इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में रह रहा था। साल 2014 में बीसीए करने के बाद उसका सपना आईएएस बनने का था लेकिन वह एग्जाम पास नहीं कर सका। सपना साकार नहीं हुआ तो उसने फर्जी अफसर बनने की बात ठान ली। इसके बाद उसने कई आईपीएस आईएएस अफसर को फोन करके रौब झाड़ना शुरू कर दिया।
Also read: UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 एडिशनल SP का हुआ तबादला
बुधवार को पहुंचा कमिश्नरी
बता दें कि बुधवार को भी शशांक रौब झाड़ने के लिए कमिश्नरी पहुंचा था, लेकिन वहां पर इसकी दाल नहीं गली। कमिश्नरी के स्टाफ ने उसे पहचान लिया कि ये कोई आईएएस अफसर नहीं बल्कि बहुरुपिया है। पूछताछ में ये बात सामने आई कि पहले भी इसने एसएसपी और डीआईजी को IAS बनकर कर कॉल किया था। पुलिस ने जालसाज शशांक के कब्जे से दो मोबाइल फोन और अलग-अलग कम्पनियों के चार सिम कार्ड भी बरामद किए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )