उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले से पुलिस लाइन के एक सिपाही द्वारा नाबालिग लड़के के साथ अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों से पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में 13 साल के बच्चे के साथ आरोपी सिपाही घिनौनी हरकत कर रहा था. हरकत करने वाले सिपाही रमाकांत यादव को बच्चे की बुआ और फूफा ने आज सुबह रंगे हाथ दबोच लिया. पुलिस की वर्दी को दागदार करने का मामला डीएम की चौखट पर पहुंचने की बात बताई जा रही है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नाबालिग बच्चे को पहले आरोपित पुलिसकर्मी के साथ पुलिस अधीक्षक के आवास पर ले जाया गया, लेकिन वहां कोई बात नहीं हो पाई. इसके बाद एक महिला पुलिस के साथ डीएम के यहां जाने की बात बताई गई.
Alson Read: आगरा: पति से झगड़े के बाद पत्नी ने लगाई फांसी, जंगला उखाड़कर सिपाही ने बचाई जान
इस पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप को सौंपी गई है. बता दें पुलिस लाइन में सिपाही रमाकांत यादव द्वारा बच्चे के साथ अभद्रता के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से उस सिपाही को निलंबित कर दिया गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )