Video: BJP प्रवक्ता GVL नरसिम्हा राव पर फेंका गया जूता, आरोपी पर आय से अधिक पैसे मामले में चल रही थी जांच

दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी दफ्तर में पार्टी प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंका गया है. भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने पर जीवीएल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. तभी हॉल में मौजूद एक शख्स ने जूता फेंका. वहां पर मौजूद लोगों ने शख्स को पकड़ लिया है. जूता फेंकने पर जीवीएल नरसिम्हा राव ने कहा कि मैं कांग्रेस प्रभावित इस शख्स के इस कदम की निंदा करता हूं.


BJP नेता जीवीएल नरसिम्हा राव पर जूता फेंकने के आरोपी शख्स के पास मिले विजिटिंग कार्ड में उसका नाम शक्ति भार्गव लिखा है. आईपी एस्टेट पुलिस स्टेशन पर जूता फेंकने वाले शख्स से पुलिस पूछताछ कर रही है.


shakti-bhargav_041819015224.jpg

भाजपा की तरफ से साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देने को लेकर यह प्रेस कान्फ्रेंस की जा रही थी. वहीं आरोपी शक्ति भार्गव की मां का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मेरे साथ नहीं रहता है. शक्ति भार्गव के फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक भार्गव का आरोप है कि सरकार ने करप्शन के खिलाफ कोई आवाज नहीं उठाई. फेसबुक पोस्ट में उन्होंने खुद को विसल ब्लोअर बताया है. हालांकि जो बात सामने निकलकर आई उसके मुताबिक़ इसके परिवार का भार्गव हॉस्पिटल है, लेकिन पिछले कुछ सालों से परिवार में झगड़ा चल रहा है. 2 साल से मां से अलग रह रहा है. उन्होंने शक्ति को बेदखल कर रखा है. इसे कुछ प्लॉट का मामला है, उसने 11.5 करोड़ के के 3 बंगले खरीदे थे जिसे लेकर आयकर की जांच चल रही थी. आरोपी ने 10 करोड़ से ज्यादा रुपये के आय के का स्त्रोत नहीं बता पाया था. जिसे लेकर परेशान चल रहा था.



Also Read: विनय कटियार की मौजूदगी में BJP नेता बोले- मुस्लिमों की नस्लों को बर्बाद करने के लिए मोदी को चुनें


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )