सोशल: बकरी भी स्मार्ट होती हैं, सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन यह सच है. अपना पेट भरने के लिए यह बकरी जुगाड़ लगाकर खाना खाने की कोशिश कर रही है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं बकरी को भूख लगी थी, लेकिन पत्ते इसकी पहुंच से काफी दूर थे, तो बकरी को आईडिया आया और वहां के एक पेड़ के पास भैंस बंधी थी तो बकरी उस पर चड़ गई, फिर उसने पेड़ के दो पैर सटाए और गर्दन उठाकर पत्तों को खाने लगी किसी ने बकरी की समझदारी को कैमरे में कैद लिए हैं. यह वीडियो ऐसा है की लोग इस बकरी के पैर छूने की बात कर रहे हैं. वैसे तो यह वीडियो ऐसा है कि वीडियो काफी वायरल हो चूका है लेकिन इस वीडियो को जितनी बार देखो उतनी बार दिल खुश हो जाता है.
बकरी की वीडियो को आईएफएस सुधा रामन ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘यह एक स्मार्ट बकरी का वीडियो है’ वीडियो में आप बकरी कि स्मार्टनेस बखूबी देख सकते हैं वीडियो ट्विटर पर जनता को रास आ गया है. आर्टिकल लिखे जाने तक 7. 6 हजार लोग इसे देख चुके हैं. तो है न ये स्मार्ट बकरी.
Also Read : आखिर कैसे आया महाबली भीम में हजार हाथियों का बल?
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































