निकिता तोमर मर्डर: कंगना बोलीं- मुन्ना से इंस्पायर था तौसीफ तभी मारी गोली, अपराध को महिमामंडित करेंगे तो यही होगा

बॉलीवुड: इंडस्ट्री की दबंग एक्ट्रेस कंगना रनौत जो किसी भी मुद्दे पर अपनी बात रखने में बिलकुल भी नहीं हिचकिचाती हैं. इन दिनों कंगना ने क्राइम थ्रिलर और गाली- गलौज से भरपूर वेब सीरीज मिर्ज़ापुर को लेकर ट्वीट किया है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. कंगना ने मिर्ज़ापुर की मेकर्स पर सीरीज के दौरान अपराधियों को महिमामंडित करने और नायक-विरोधी के रूप में दिखाए जाने का आरोप लगाया है. अपने ट्वीट में, उन्होंने यहां तक कह दिया है ‘बॉलीवुड’ अच्छे से अधिक नुकसान पहुंचा रहा है. दरअसल, कंगना रनौत ने यह ट्वीट निकिता तोमर हत्याकांड के चलते किया है.


कंगना अपने ट्वीट में लिखती हैं, “ऐसा तब होता है जब आप अपराधियों को महिमामंडित करते हैं जब अच्छे दिखने वाले युवकों द्वारा नकारात्मक और गहरे चरित्र निभाए जाते हैं और उन्हें खलनायक नहीं बल्कि एंटी हीरो के रूप में दिखाया जाता है. बॉलीवुड को शर्म आनी चाहिए, कि वह हमेशा ही भलाई और अच्छाई से ज्यादा नुकसान करता है.” कंगना का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वहीँ कई यूज़र्स इनका समर्थन करते दिखाई दे रहे हैं.


Kangana Ranaut, Mirzapur, Mirzapur 2, Munna Bhaiya, Divyendu Sharma, Mirzapur Munna Bhaiya Real Name, Nitika tomar, kangana ranaut, mirzapur 2, nikita tomar, ballabgarh, nikita tomar news, nikita tomar case, nikita tomar murder case, कंगना रनौत, मिर्जापुर, मुन्ना भैया, निकिता तोमर, Ali Fazal, Divyenndu, kangana ranaut, Mirzapur 2, Pankaj Tripathi, twitter

आपको बता दें, पिछले 26 अक्टूबर को ही तौफीस नाम के युवक ने निकिता तोमर नाम की एक छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस पूरी घटना की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तौफीस वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के किरदार ‘मुन्ना’ से काफी प्रभावित था और उसने इसी किरदार से प्रभावित होकर यह कदम उठाया. ऐसे में कंगना रनौत ने मिर्जापुर के कंटेंट पर सवाल उठाए हैं.


Also Read: ‘करते हैं ड्रग्स और लड़की सप्लाई’..लवीना के आरोपों को महेश-मुकेश भट्ट ने बताया झूठा, किए बड़े खुलासे


Also Read: ‘बॉलीवुड में काम पाना है तो करना पड़ेगा Sex’, दंगल गर्ल ने बयां की मायानगरी की डर्टी पिक्चर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )