कविता कौशिक को शख्स भेज रहा था अपने प्राइवेट पार्ट की तस्वीर, एक्ट्रेस ने ट्विटर पर दिखाकर किया जलील

बॉलीवुड: टेलीविज़न इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस कविता कौशिक जो लोकप्रिय टीवी कॉमेडी सीरियल एफआईआर में दर्शकों को हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देती हैं. जहां एक तरफ कविता अपने दर्शकों को हंसाने में कोई कसर नहीं छोड़ती वहीँ दूसरी तरफ कविता को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस मामले में कविता को एक शख्स ने प्राइवेट पार्ट्स की तसवीरें भेजकर तंग कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. मगर सवाल अभी भी यही है कि आखिर कौन है ये शख्स?


कविता ने दर्ज कराई एफआईआर-


टेलीविज़न इंडस्ट्री के कॉमेडी सीरियल एफआईआर की इंस्पेक्टरनी यानी चंद्रमुखी चौटाला के पास आते हैं लोग एफआईआर लिखाने लेकिन असल जिंदगी में चंद्रमुखी चौटाला अर्थात कविता कौशिक ने लिखाई है ये एफआईआर और ये कोई मज़ाक भी नहीं बहुत गंभीर मामला है. उसी तरह वो सामाजिक जीवन में भी सक्रियता के साथ जीना पसंद करती हैं. कविता ने पुलिस को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उनके साथ एक व्यक्ति बड़ी गंदी हरकतें कर रहा है. वो जो भी है उसे कविता ने बताया कि मैं नहीं जानती कि वो कौन है किन्तु वो उनको अपने प्राइवेट पार्ट्स की तसवीरें भेजा करता है.



कविता ने इस आदमी की तस्वीर पुलिस को भेजते हुए जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है. अपनी शिकायत में कविता ने राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है. कविता कौशिक ने कई लोगों को टैग करते हुए लिखा है कि मुझे उम्मीद है कि इस शख्स को गिरफ्तार करना मुश्किल नहीं होगा. हालांकि पुलिस ने इस पर क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आयी है.


प्राइवेट पार्ट की तस्वीरें भेज रहा है

CM से की शिकायत-


कविता कौशिक ने अपनी समस्या के लिए बड़े दरवाजे भी खटखटाये हैं. जाहिर है कि उनकी समस्या भी बड़ी है इसलिये उन्होंने अपनी शिकायत में राष्ट्रीय महिला आयोग और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी टैग किया है. कविता ने न केवल पुलिस से आग्रह किया है कि इस व्यक्ति को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें, बल्कि उन्होंने खुद ही ट्वीट करके इस अनजाने उत्पीड़क के विरुद्ध अपना क्रोध भी व्यक्त किया है.


इस अज्ञात व्यक्ति की गंदी हरकतों पर कविता कौशिक इतनी परेशान और इतना क्रुद्ध हो गईं कि उन्होंने खुद ही उस व्यक्ति को सो���ल मीडिया पर बेनकाब कर दिया है. एक ट्वीट के माध्यम से कविता ने बताया कि इस शख्स का नाम है- ‘शंकर’ जो कि नवरात्रि के पावन अवसर पर इतना गंदा काम कर रहा है, और अपने प्राइवेट पार्ट्स की तस्वीरें सेलेब्स को भेज रहा है.


Also Read: Video: गुरु रंधावा के ‘नाच मेरी रानी’ पर नोरा फतेही को टक्कर दे रहीं ये शर्मा सिस्टर्स, आपके भी थिरक उठेंगे पांव


Also Read: मिर्जापुर में ‘सादगी’ से रहने वालीं माधुरी यादव असल जिंदगी में हैं बेहद बिंदास, देखें तस्वीरें 


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )