उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में एटीएस कमांडो सेंटर (ATS Commando Center) बनाने की घोषणा कर दी है। जल्द ही यहां पर 2000 वर्ग मीटर जमीन पर कमांडो सेंटर बनकर तैयार होगा। मुख्यमंत्री के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा कि तालीबान की बर्बरता के बीच यूपी की खबर भी सुनिए, योगी जी ने तत्काल प्रभाव से देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। युद्धस्तर पर काम शुरू भी हो गया है। प्रदेश भर से चुने हुए करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों की यहां तैनाती होगी।
वहीं, लखनऊ कैंट से बीजेपी विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने ट्वीट कर कहा कि तालिबान की बर्बरता को देखते हुए योगी जी की सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर खोलने का निर्णय लिया है। यहां प्रदेशभर से चुने गए बहादुर एटीएस अफसर होंगे। एसी दूरदृष्टि केवल हमारे माननीय सीएम योगी आदित्यनाथ में ही देखने को मिलती है।
योगी सरकार ने देवबंद में एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों को देखते हुए लिया है। सहारनपुर जिले में स्थित देवबंद से पहले नोएडा और राजधानी लखनऊ में एटीएस का कमांडो सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। लखनऊ में अमौसी और नोएडा में इंटरनेशल एयरपोर्ट के पास यह सेंटर बनेंगे। इसके लिए नोएडा और लखनऊ में जमीन भी फाइनल हो चुकी है।
इन जगहों पर एसपीजी और आर्मी के अफसरों की देखरेख में स्पेशल कमांडो तैयार होंगे। यहां पर ट्रेनिंग लेने वाले सभी कमांडो को आतंकी हमलों के दौरान बचाव और राहत में इस्तेमाल होने वाली हर चीज सिखाई जाएगी। सरकार ने पूरे प्रदेश से करीब डेढ़ दर्जन तेज तर्रार एटीएस अफसरों का चयन किया है, जिन्हें देवबंद में तैनात किया जाएगा।
अफगानिस्तान के भयावह हालात को देखते हुए और तालिबानी समर्थकों पर लगाम कसने के लिए योगी सरकार अभी से अलर्ट हो गई है। यही वजह है कि यहां पर एटीएस कमांडो सेंटर बनाने का फैसला लिया गया है। 15 से ज्यादा अफसरों को कमांडो सेंटर में तैनात किया जाएगा। यहां पर बड़ी संख्या में एटीएस कमांडो को ट्रेनिंग दी जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )