अक्सर कहा जाता है कि पुलिसकर्मी बड़े कड़क मिजाज़ के होते हैं, लेकिन उनके बाद भी एक नाजुक मन है जो लोगों की परेशानी देखकर परेशान होता है। कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में, जहां SHO टीपी नगर ने जब सड़क पर दीये बेच रहे बच्चों को उदास बैठे देखा तो न सिर्फ दोगुनी कीमत में उनसे खुद दीये खरीदे। इस दौरान पुलिस ने बच्चों के पास खड़े होकर सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों को भी मासूमों से दीये खरीदने के लिए प्रेरित किया।
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की दोपहर टीपी नगर के थानेदार विजय कुमार गुप्ता धनतेरस और दिवाली के मौके पर फोर्स के साथ क्षेत्र में ड्यूटी के दौरान गश्त पर निकले हुए थे। इस दौरान उनकी नजर सड़क किनारे बैठी दो बच्चियों पर पड़ी। इतने सारे पुलिसकर्मियों को अपने सामने देखकर पहले तो बच्चियां सहम गईं। उन्हें लगा कि शायद पुलिस उनकी दुकान को हटवाने आई है।
Also read: चर्चा में सीतापुर SP की दरियादिली, खुद अपनी जेब से भर दिया ऑटो का 3000 रुपए का चालान
इसी दौरान एसएचओ ने बच्चियों के सिरों पर प्यार से हाथ फेरते हुए उनकी मायूसी का कारण पूछा तो उन्होंने दीये न बिकने की बात कही। बच्चियों का जवाब सुनकर पुलिसकर्मियों का दिल भर आया। इसके बाद थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने बच्चियों के आधे से अधिक दीये खुद ही खरीद लिए और बच्चियों के पास खड़े होकर सड़क चलते लोगों से दीये खरीदने की अपील करने लग।
खुद बिकवाए दिए
उस समय देखने वालों को ऐसा लगने लगा मानो SHO खुद ही दीये बेच रहे हों। बच्चियों के साथ थानेदार को दीये बेचता देख लोगों ने हाथो हाथ दीये मिनटों में खरीद लिए। कुछ ही देर में बच्चियों का सारा माल बिक गया। इसके बाद थानेदार ने बच्चियों को दिवाली का गिफ्ट भी दिया
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































