लोकसभा चुनावों को लेकर रविवार को आए एग्जिट पोल के आकलन के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. एनडीए को लगभग हर एग्जिट पोल के नतीजों में मिल रही बढ़त को देखते हुए अब कांग्रेस ने पलटवार शुरू कर दिया है. सोमवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजे यदि सही रहते हैं तो इसका सीधा अर्थ है कि ईवीएम में धांधली की गई है. सभी एग्जिट पोल लगभग एक ही नतीजे दे रहे हैं ऐसे में उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.
आजतक की एक रिपोर्ट के अनुसार राशिद अल्वी ने कहा कि यदि एग्जिट पोल सटीक रहता है तो तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की वह एक साजिश थी. इन राज्यों में हमारी जीत के साथ ही यह भरोसा कायम करवाया गया कि ईवीएम सही है और चुनाव आयोग में सरकार का कोई दखल नहीं है.
कांग्रेस नेता ने एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों पर भी इस दौरान हमला किया. उन्होंने कहा कि कुछ समय से इन कंपनियों पर कई स्टिंग ऑपरेशन किए गए. इस दौरान यह पता चला कि यह कंपनियां एकतरफा काम कर रही हैं और यह निष्पक्ष नहीं हैं. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव का आखिरी चरण खत्म होने के बाद रविवार शाम को आए एग्जिट पोल में एनडीए को 300 से ज्यादा सीटों का आंकलन किया गया था.
आपको बता दें कि अभी तक जितने भी एग्जिट पोल सामने आए हैं, उनमें एक तरफा एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी का गठबंधन 300 के आंकड़े को भी छू सकता है. साफ है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में NDA लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए सत्ता में वापसी करने जा रहा है. अब तक के सबसे बड़े सर्वे में 742,187 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
Also Read: एग्जिट पोल में NDA की बढ़त देख योगेंद्र यादव बोले- अब कांग्रेस पार्टी को खत्म कर देना चाहिए
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )




















































