यूपी: दहेज की मांग पूरी ना होने पर शौहर ने घर से निकाला, कुवैत से फोन पर कहा तलाक तलाक तलाक

उत्तर प्रदेश के दो जिलों से तीन तलाक के मामले सामने आये है. पहला मामला मुजफ्फरनगर से है तो दूसरा मामला हरदोई जिले से है. ये दोनों मामले दहेज से जुड़े हुए है. जहां, मुजफ्फरनगर में करीब डेढ़ महीना पहले हुये निकाह में युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया. युवती का आरोप है कि उसे शादी के बाद से ही दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा तथा हत्या का प्रयास भी किया गया. पुलिस ने उसकी तहरीर पर पति सहित ससुराल पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है.


Also Read: यूपी का एक पुलिसवाला, जिसकी संपत्ति 14 साल में हुई 1200 गुना, FIR दर्ज


मुजफ्फरनगर जिले के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी जोया परवीन पुत्री जमालुद्दीन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि इसी साल 28 मार्च को मुजफ्फरनगर के नुमाइश ग्राउंड में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उसका निकाह मेरठ जिले के थाना ब्रह्मपुरी के मोहल्ला तारापुरी निवासी गुलफाम पुत्र असगर के साथ हुआ था. निकाह के बाद ही ससुराल वाले 2 लाख रूपये के साथ सामान मांगने लगे. 15 मई को उसकी हत्या का प्रयास भी किया गया. आरोप है कि पति ने तीन बार तलाक कहकर उस को तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया.


Also Read: शाहजहांपुर: किन्नर ने काटा युवक का गुप्तांग, फिर कमरे में बंद करके कराया इलाज


कुवैत से कॉल करके दिया तलाक

वहीं, हरदोई जिले के मल्लावां में दहेज में 2 लाख रूपये देने से इंकार करने पर कुवैत में कार्य कर रहे युवक ने 2 दिन पूर्व पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक कह दिया. सकते में ही पत्नी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी और मल्लावां कोतवाली में की है. पुलिस ने जांच के बाद कार्यवाही की बात की है.


Also Read: अलवर गैंगरेप: दुष्कर्म पीड़िता को मिला पुलिस कांस्टेबल की नौकरी का प्रस्ताव, सरकार ने पूरा किया कागज़ी काम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )