मऊ: नाम बदलकर दोस्ती, शादी से एक दिन पहले युवती को अगवा कर धर्मांतरण, 3 महिलाओं समेत 14 लोगों का ‘लव जिहाद गैंग’ आया सामने

उत्तर प्रदेश में लव जिहाद (Love Jihad) रोकने के लिए सख्त कानून भी बन गया है लेकिन इसके मामले हैं कि कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं, ताजा मामला मऊ (Mau) जिले से आ रहा है, यहां एक संप्रदाय विशेष के युवक पर आरोप है कि उसने पहले नाम बदलकर हिंदू युवती से दोस्ती की फिर उसकी शादी के एक दिन पहले उसका अपहरण कर धर्मांतरण करके निकाह कर लिया. पीड़िता के पिता ने मामले में पूरे लव जिहाद गैंग के शामिल होने का बड़ा आरोप लगाया है, पुलिस को उनके नामों की लिस्ट भी सौंपी जिसमें दुनिया के सामने सभी हिंदू नाम से हैं लेकिन असलियत वे मुस्लिम समुदाय से संबंध रखते हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


जानकारी के मुताबिक यह पूरा चिरैयाकोट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक शख्स ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 30 वर्षीय बेटी की शादी 30 नवंबर को होने वाली थी वहीं शादी से एक दिन पहले 29 नवंबर को वह घर से अचानक लापता हो गई, परिजनों ने जब खोजबीन की तो पता चला कि पड़ोसी शबाब खान उर्फ राहुल ने उसे अगवाकर ले गया है. युवती के पिता ने जब पड़ताल की तो उन्हें पता चला कि इस काम में शबाब के अलावा उसके कई साथी भी इन्वोल्व हैं, वहीं आरोप है कि शबाब के समुदाय के ही 14 लोग एक गैंग चलाते हैं जो हिंदू युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराते हैं.


पीड़ित ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि तहरीर में बताया है कि आरोपित पड़ोसी उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है. पिता ने बताया कि उसकी बेटी का 30 नवंबर को विवाह था. उससे एक दिन पहले कस्बे के ही शबाब खान उर्फ राहुल ने अपहरण कर लिया और धर्मपरिवर्तन करना के बाद खुद शादी कर ली है.


पिता ने बताया है कि चिरैयाकोट कस्बे के मोलनागंज निवासी शबाब उर्फ राहुल खान, पत्नी रूखसाना उर्फ मुन्नी, इस्लाम खान उर्फ टिमल, झंटू उर्फ अकबर अली, अफसाना बेगम, सन्नी उर्फ नदीम, बलिया जनपद के रसड़ा निवासी जफरूल उर्फ दुसड़ी, चिरैयाकोट कस्बा के जमीन बुढ़ान निवासी यासीर उर्फ मोड़ा तथा पश्चिम बंगाल के 24 परगना काजी पाडा महेशताला निवासी नवाब खान, अरबाज खान, मोंडल पाडा जलखुस महेशताला निवासी सुकुमार दास, गुवतला मस्जिद बिलजला महेशताला निवासी अफरोज खान उर्फ घून्नू, नुरूल खान, हुस्न बानो का एक सक्रिय गिरोह है. जो प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों की हिंदू भोली-भाली लड़कियों को प्रलोभन देकर या जबरन अपहरण कर उनका मानसिक, शारीरिक शोषण करके धर्म परिवर्तन कराते हैं. पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने तीन महिलाओं समेत सहित 14 नामजद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2020 के तहत इसका मुकदमा दर्ज लिया है, तथा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन थानों की पुलिस की टीमें लगाई हैं. वहीं इस मामले पर पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. युवती की बरामदगी व आरोपितों की खोजबीन के लिए पुलिस की टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा.


Also Read: UP में लव जिहाद कानून का दिखने लगा असर, लखनऊ में पुलिस ने रुकवाई मुस्लिम युवक हिन्दू युवती की शादी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )