मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों के लिए ऐसा काम किया है, जिसकी तारीफ हर कोई कर रहा है. कलेक्टर ने दरियादिली दिखाते हुए गर्मी से परेशान पोषण पुनर्वास केंद्र के बच्चों के लिए अपने ऑफिस का एसी निकलवाकर वहां लगवाया है. इन कलेक्टर का नाम स्वरोचिष सोमवंशी है. जो कि अपने अच्छे कामों के कारण पहचाने जाते हैं.
Also Read: यूपी: 25 IPS अधिकारियों के तबादले, 14 जिलों के SSP व SP बदले गए
उन्होंने अपने कार्यालय और बैठक कक्ष के 4 एसी निकलवाकर भीषण गर्मी से परेशान कुपोषित बच्चों के पोषण पुनर्वास केंद्र में लगवाये हैं. उमरिया, पाली, मानपुर और चंदिया के पोषण पुनर्वास केंद्रों में हाल ही में ये चारों एसी लगाये गये हैं.
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने आम जनता से अपील की है कि जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आयें. उन्होंने कहा कि ‘जरूरतमंदों की मदद करने से अपार खुशी मिलती है’. भीषण गर्मी के चलते सिर्फ प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचा उत्तर भारत उसकी चपेट में है और पिछले कई दिनों से ज्यादातर जिलों में पारा 45 डिग्री के पार चल रहा है.
Also Read: फिरोजाबाद: पुलिस ने बनाया मानवता का तमाशा, महिला की लाश को JCB में टांगकर पहुंचाया अस्पताल
उमरिया जिले के कलेक्टर के इस कदम से वहां के लोग बहुत प्रभावित है. इसके बाद सिर्फ 3 दिनों के अंदर 5 लाख रुपए जमा हो गए हैं. बता दें कि उमरिया में भीषण गर्मी पड़ती है. गर्मी में यहां का औसत तापमान 45-46 डिग्री सेल्शियस के बीच है. उमरिया जिले में 4 पोषण पुनर्वास केंद्र हैं.
Also Read: बहराइच: चोरी के आरोप में थर्ड डिग्री देने पर युवक की मौत, दारोगा निलंबित
यहां 90 प्रतिशत ऐसे बच्चे हैं जिन्हें उनके घरवाले ने लोहे के रॉड से दागा है. आदिवासी समाज में मान्यता है कि ऐसा करने से बच्चे में कुपोषण की समस्या खत्म हो जाती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )