अलीगढ़: पीड़ित परिजनों से मिलने जा रहीं साध्वी प्राची को जेवर में रोका, हिंदूवादियों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर लगाया जाम

अलीगढ़ में ढाई साल की मासूम बच्ची की निर्मम हत्या के बाद से ही यहां तनाव की स्थिति बनी हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बावजूद इसके लोगों का गुस्सा शांत होने का नाम नहीं ले रहा। सोशल मीडिया पर चल रहे अभियान के तहत आज टप्पल चलो आह्वान पर जिला और पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर है, टप्पल में बाजार बंद हैं। वहीं, विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची पीड़ित परिजनों से मुलाकात करने पहुंच रही थीं, लेकिन उन्हें जेवर में रोक लिया गया।


बच्ची को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरे लोग

मामले का खुलासा होने के बाद बच्ची को न्याय दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। देशभर में जगह-जगर कैंडल मार्च और आरोपियों के खिलाफ विरोध प्रर्दशन किए जा रहे हैं। आरोपियों को फांसी की मांग को लेकर जेवर में लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है। कई मार्गों पर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम होने के बावजूद हिंदूवादियों ने यमुना एक्सप्रेस वे पर जाम लगाया, जिसपर पुलिस ने उन्हें खदेड़ा।


Also Read: अलीगढ़: पलायन कर रहे विशेष समुदाय के लोग, इलाके में RAF, PAC और पुलिस फोर्स तैनात


मासूम बच्ची की हत्या के बाद से ही टप्पल में दहशत और तनाव की स्थिति बनी हुई है। टप्पल जा रहे हिंद मंच के कार्यकर्ताओं को जलालपुर पुलिस चौकी पर रोक दिया गया है। माहौल खराब न हो इसलिए पीएसी और आरएएफ के अलावा अलीगढ़ रेंज से फोर्स बुलाई गई है। अलगीढ़ में ढाई वर्ष की बच्ची की हत्या को लेकर आज बुलाई गई महापंचायत को रद कर दिया गया है। पुलिस ने पीडि़त परिवार और आरोपी के घर से 200 मीटर पहले ही बेरीकेडिंग कर दी है। इसके साथ ही धारा 144 के उल्लंघन पर छह लोगों को हिरासत में लिया है।


साध्वी प्राची ने आरोपियों के एनकाउंटर की मांग की

इससे पहले साध्वी प्राची ने कहा कि ढाई साल की बच्ची की निर्मम हत्या के मामले में दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। साध्वी ने कहा कि दोषियों को पेट्रोल डालकर सड़कों पर जिंदा जलाया जाए। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मांग करते हुए कहा कि बदमाशों का नहीं बल्कि बलात्कारियों का एनकाउंटर किया जाए। साध्वी प्राची रविवार को पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंच रहीं थी लेकिन उन्हें जेवर में रोक दिया गया। बार-बार जिद करने पर जिला प्रशासन ने फोन पर उनकी बात पीड़ित परिजनों से करवाई।


Also Read: अलीगढ़: असलम के घर पर की गई थी मासूम की हत्या, जाहिद की पत्नी के दुपट्टे में लपेटकर कूड़े में फेंका गया शव


जिला प्रशासन किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। डीएम चंद्र भूषण सिंह कल पीडि़त परिवार के पास करीब एक घंटा तक मिलने के बाद आज शहर के भ्रमण पर हैं। जिले में सभी हिंदूवादी संगठनों से भी माहौल शांतिप्रिय बनाने की अपील की गई है। इसके साथ ही अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रखी जा रही है।


Also Read: मुजफ्फरनगर: मोहम्मद इस्लाम के घर वारंट तामील कराने पहुंचे दारोगा-सिपाही पर फायरिंग, फाड़ दी वर्दी


एसएसपी आकाश कुलहरि ने चेताया कि अगर कोई अफवाह फैलाने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है या शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम-एसएसपी खुद नजर रखे हुए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )