बॉलीवुड: साउथ की सबसे बड़ी फिल्म बाहुबली के बाद प्रभास की नई फिल्म साहो का टीज़र रिलीज़ हो चूका है, इस टीज़र में श्रद्धा कपूर का बेहद सेक्सी लुक और एक्शन भरा अंदाज देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर कुछ ही घंटों में इसके टीज़र पर लाखों लाइक्स और व्यूज आ चुके हैं. वैसे तो श्रद्धा कपूर और प्रभास की साथ में यह पहली फिल्म है लेकिन इनके बीच केमिस्ट्री को देखकर ऐसा नहीं लग रहा, श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म के लिए काफी मेहनत की है. हालांकि फिल्म को बनाने के लिए वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है लेकिन काफी हद तक कई सीन रियल शूट हुए हैं.
टीज़र में देखकर साफ़ लग रहा है कि श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए काफी मेहनत की होगी भरपूर एक्शन और थ्रिलर से लबरेज इस फिल्म में प्रभास का दमदार लुक आपको देखने को मिलेगा. वैसे तो इस फिल्म में वीएफएक्स का भरपूर इस्तेमाल हुआ है लेकिन एक्शन सीन भी काफी हद तक रियल लग रहे हैं. बात करें इस फिल्म के रिलीज़ डेट की तो फिल्म 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज़ होगी लेकिन इस फिल्म का इंतज़ार कई फैंस अभी से करने लगे हैं.
बता दें कि इससे पहले फिल्म का पहला टीजर रिलीज हुआ था, उस वीडियो में काफी दमदार एक्शन और देखने को मिला था, जो उनके फैन्स को फिल्म के लिए काफी उत्तेजित कर दिया था. ऐसा ही कुछ दूसरे टीजर के रिलीज होने के बाद भी देखने को मिल रहा है. वहीं जैसे-जैसे फिल्म से पोस्टर और टीजर निकल कर सामने आ रहे हैं. ऐसे-ऐसे ही फिल्म के लिए फैन्स की बेकरारी देखने को मिल रही है. इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर का भी सबको बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Also Read:सनी लियोनी की Instagram पोस्ट ने मचाया तहलका, तस्वीरें देखकर आप भी हो जायेंगे दीवाने
इसके साथ ही बता दें कि इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और जैकी श्रॉफ अहम भूमिका निभाते नजर आने वाले हैं. इसके साथ ही ये पहली बार होगा जब प्रभास और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बड़ी स्क्रीन एक साथ देखने को मिलेगी, जिसके लिए फैन्स काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. इसके अलावा ये फिल्म हिंदी भाषा समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी.
Also Read: बॉक्स ऑफिस पर अगले साल आएगा फिल्मों का भूकंप, बॉलीवुड के बड़े स्टार्स दिखायेंगे अपना दमखम
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )