माफिया अतीक अहमद के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज किया केस, 17 अन्य को भी बनाया आरोपी

सामाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और बाहुबली अतीक अहमद (Atiq Ahmad) पर सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है. उन पर दिसंबर 2018 में बिल्‍डर मोहित जायसवाल को किडनैप कर जेल में लाकर पीटने का आरोप है. सीबीआई ने अतीक अहमद समेत 17 अन्य आरोपियों को भी इस मामले में आरोपी बनाया है.


लखनऊ के बिल्‍डर मोहित जायसवाल ने अतीक अहमद के खिलाफ न सिर्फ जेल में पीटने, बल्कि दो कंपनियों को हड़पने का भी आरोप लगाया था और इस बाबत शिकायत भी दर्ज कराई थी. कथित तौर पर अतीक अहमद के गुर्गों ने 26 दिसंबर, 2018 को बिल्‍डर मोहित को सरेआम अगवा कर लिया था. मोहित को उसी गाड़ी से देवरिया जेल ले जाया गया था.


आरोप है कि अतीक अहमद ने मोहित की बंधवाकर पिटाई करवाई. साथ ही उनकी दो कंपनियों को जबरन अपने गुर्गों के नाम करवा लिया.


यह है मामला

मोहित जायसवाल को लखनऊ से अगवा किया गया था और देवरिया जेल ले जाया गया था जहां जेल में बंद डॉन अतीक अहमद और उनके सहयोगियों ने मोहित के साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी गाड़ी पर भी कब्जा कर लिया था. इस मामले में कृष्णानगर कोतवाली में एफआइआर दर्ज थी. इस प्रकरण में पुलिस अतीक समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट फ़ाइल कर चुकी है.


Also Read: दरवेश हत्याकांड में सामने आई बड़ी साजिश, मनीष के साथ पत्नी व अन्य वकील भी शामिल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )