बिजनौर: महिला सिपाही को चकमा देकर फरार हुई जबरन निकाह और धर्मांतरण का आरोप लगाने वाली मध्य प्रदेश की युवती

उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में धर्मांतरण (Conversion) का आरोप लगाने वाली मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की युवती सोमवार को महिला सिपाही को चकमा देकर थाने से फरार हो गई। इस घटना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने युवती की तलाश शुरू की, जिसके बाद दोपहर में उसे बरामद कर लिया गया। इस बीच हिंदू संगठनों ने जमकर हगांमा किया। पुलिस ने इन्हें शांत कराया और युवती को थाने ले आई।


सूत्रों ने बताया कि युवती को रविवार को बिजनौर के ही स्योहारा क्षेत्र से बरामद किया गया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि मुस्लिम समुदाय के युवक ने जबरन निकाह कर धर्मांतरण कराया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी जानकारी दी थी। साथ ही परिजनों से भी युवती की बात कराई गई थी।


Also Read: आगरा में लव जिहाद, कासिम कुरैशी ने पहचान छिपाकर 16 साल की छात्रा को फंसाया, फिर धर्मांतरण करवाकर कर लिया निकाह, गर्भवती होने खुला मामला


इसके बाद युवती को स्योहारा पुलिस थाने पूछताछ के लिए लाई थी। रविवार की रात युवती अचानक थाने से फरार हो गई। काफी तलाश करने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया। वहीं, इस मामले में मुस्लिम समुदाय का युवक पहले से ही फरार चल रहा है। मामले की सूचना मिलने पर प्रांतीय महामंत्री जितेंद्र बैस दर्जनों कार्यकर्ताओ क़े साथ थाने पहुंचे और युवती क़े बारे में जानकारी करते हुए हंगामा किया।


बाद में पता चला कि युवती महिला सिपाही को चकमा देकर फरार हो गई है। हिंदू संगठन ने विशेष समुदाय को सुपुर्द करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। बताया जा रहा है कि युवती युवक के साथ रहना चाहती है। सूचना पर सीओ अजय अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि अभी तक मध्य प्रदेश पुलिस थाने नहीं पहुंची है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )