काम की बात: मोबाइल की तरह लैपटॉप से भी ले सकते हैं स्क्रीनशॉट, ये है आसान तरीका

टेक्नोलॉजी: मोबाइल इस्तेमाल करते करते कई बार जब कोई चीज हमे बहुत पसंद आ जाती है तो हम तुरंत ही उसका स्क्रीनशॉट लेते हैं, ताकि उसे हम सेव कर सके। चाहे कोई फोटो हो या फिर कुछ लिखा हुआ, स्क्रीनशॉट की मदद से पूरी फाइल डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ती। पर, क्या आप जानते हैं कि मोबाइल की ही तरह आप अपने डेस्कटॉप पर भी स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। आइए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।


ये हैं सही तरीके

जानकारी के मुताबिक, कई बार लैपटॉप-डेस्कटॉप पर काम करते हुई हमें लैपटॉप की स्क्रीन का स्क्रीनशॉट किसी दूसरे व्यक्ति को भेजने या सेव करने की ज़रुरत पड़ जाती है। ऐसे में अकसर लोग अपने स्मार्टफोन के कैमरे से फोटो ले कर सेव कर लेते हैं। इसी के चलते हम आपको ये तरीका बताने जा रहे हैं।


विंडोज 10 में ऐसे ले स्क्रीनशॉट

>स्क्रीनशॉट लेने के लिए यूज़र को विंडो key + प्रिंट स्क्रीन (prtsc) दोनों बटन को दबाना होगा
इसके बाद विंडो key + e key को प्रेस करके पिक्चर लाइब्रेरी में जाएं
यहां अपने द्वारा लिए गए स्क्रीनशॉट को नाम या नंबर के साथ सेव कर सकते हैं
दूसरे तरीके में यूज़र को प्रिंट स्क्रीन (prtsc) के बटन को प्रेस करना होगा। इसके बाद पेंट टूल को खोलकर उसमे पेस्ट (ctrl+V) करना होगा। इसके बाद अपने स्क्रीनशॉट को किसी नाम या नंबर के साथ सेव कर सकते हैं


अन्य विंडोज मैं कैसे लें स्क्रीनशॉट

अगर आप किसी ऐप का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो, सबसे पहले ऐप को खोल लें
इसके बाद alt + प्रिंट स्क्रीन (PrtSc) को दबाएं। इसके बाद MS पेंट टूल को खोले और Ctrl + V प्रेस करके स्क्रीनशॉट को पेस्ट कर दें
पेस्ट करके के बाद अपने स्क्रीनशॉट को किसी नाम के साथ सेव करके रख लें


विंडोज में चुने हुए पार्ट का स्क्रीनशॉट कैसे लें

चुने हुए पार्ट का स्क्रीनशॉट लेने के लिए स्टार्ट बटन पर जाकर snipping टूल के ऑप्शन को खोलना होगा. ये snipping टूल स्टार्ट बटन> ऑल प्रोग्राम्स> एक्सेसरीज में मिलेगा
snipping टूल को खोलने के बाद न्यू पर क्लिक करें।
यहां यूज़र को रेक्टेंगुलर शेप और फ्री-फॉर्म स्क्रीनशॉट लेने के विकल्प मिल जाते है। यूज़र अपने स्क्रीनशॉट का यहां पेस्ट करके इसके पार्ट के स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते हैं।


विंडोज में गेम बार का कैसे लें स्क्रीनशॉट

गेम बार का स्क्रीनशॉट लेने के लिए विंडो key + G key बटन को दबाएं
इसके बाद कैमरा बटन की मदद से गेम बार का स्क्रीनशॉट ले लें
इसके बाद आपको नोटिफिकेशन के जरिए पता चल जाएगा कि आपका स्क्रीनशॉट कहां सेव हुआ है


ऐपल के macOS के यूजर ऐसे लें स्क्रीनशॉट

macOS में फुल स्क्रीन का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको  cmd + shift + 3 keys को प्रेस करना होगा। वहीं अगर आप macOS में स्क्रीन के कुछ हिस्से के स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको cmd + shift + 4 keys को एक साथ प्रेस करना होगा।


Also read: नाइजीरिया में Twitter बैन, मौके को भुनाने में जुटा भारतीय KOO


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )