योगी सरकार का ‘बड़े दिल वाला मंत्री’, 5000 बीजेपी कार्यकर्ताओं को मल्टिप्लेक्स में दिखाई फिल्म ‘बधाई हो’

आगागी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों में जुटी राजनीतिक पार्टियां जीत का सेहरा बांधने के लिए हर तरह के जतन कर रही हैं। इसी कड़ी में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज की तीन विधान सभाओं के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं का अनोख अंदाज में उत्साह बढ़ाया। कैबिनेट मंत्री का यह अनोखा अंदाज कार्यकर्तओं को काफी पसंद आया है।

 

मल्टिप्लेक्स में दिखाई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बधाई हो’

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने प्रयागराज में बूथ समिति के पदाधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं के साथ मल्टीप्लेक्स में जाकर उनके परिवार के साथ आयुष्मान खुराना और सान्या मल्होत्रा अभिनीत फिल्म “बधाई हो” का लुत्फ उठाया।

 

Also Read : अमर सिंह का बड़ा हमला, बोले- अखिलेश ने हमें घर बुलाया, बिरयानी खिलाई और फिर उसी में मूत दिया

सूत्रों की मानें पार्टी नेताओं सहित पांच हजार कार्यकर्ता मल्टिप्लेक्स के गेट पर पहुंचे तो मंत्री नंद गोपाल नंदी ने उनका स्वागत अपने परिवार का सदस्य बता किया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी और प्रयागराज की मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने परिवार का हिस्सा बताया।

 

 

Also Read : अमेठी में लगे ‘गुजराती स्मृति ईरानी वापस जाओ’ के पोस्टर्स

 

इस दौरान मंत्री के साथ फ्री में फिल्म देखने पहुंचे कार्यकर्ताओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।बीजेपी कार्यकर्ताओं को आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो काफी पसंद आई। वहीं, मंत्री नंद गोपाल नंदी का कहना है कि  ऐसे आयोजनों से पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के बीच दूरियां खत्म होती हैं और पार्टी को भी मजबूती मिलती हैं।

 

नंद गोपाल नंदी को बताया बड़े दिलवाला मंत्री

बताया जा रहा है कि लोगों ने योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी की इस पहल की सराहना करते हुए कहा है कि ऐसा कोई बड़े दिल वाला ही कर सकता है। इस दौरान नंद गोपाल नंदी भी कार्यकर्ताओं से दिल खोलकर बातचीत करते और उनका सुख-दुख बांटते नजर आए।

 

Also Read : भीमा कोरेगांव केस : नक्‍सलियों के पत्र में मिला दिग्विजय सिंह का मोबाइल नंबर, हो सकती है पूछताछ

 

बीजेपी कार्यकर्ताओं को मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी का यह अनोखा अंदाज काफी पंसद आया है। यही वजह है कि वो मंत्री की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )