टेक्नोलॉजी: महामारी के इस दौर में लोग अपनों की जिंदगी बचाने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। कहीं दवाओं के लिए, कहीं इंजेक्शन तो कहीं प्लाज्मा। कोरोना के संक्रमण से ठीक होने के लिए लोगों को प्लाज्मा की जरूरत भी पड़ रही है। लोगों को ऐसे भटकता देख ई कॉमर्स साइट स्नैपडील ने एक कदम आगे बढ़ाया है। दरअसल अब ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील (Snapdeal) ने एक ऐसा ऐप लॉन्च किया है जो प्लाज्मा डोनर्स और जरूरमंदों के बीच कड़ी का काम करेगा।
ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचेगी मदद
जानकारी के मुताबिक, आज कल लोग अपनों को जिंदगी बचाने के लिए प्लाज्मा की तलाश में लगे हैं। ऐसे में कई बार उन्हें गलत जानकारी मिल जाती है। इसी समस्या को देखते हुए स्नैपडील ने ‘संजीवनी’ प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो देश में कंपनी की पहुंच का इस्तेमाल करते हुए लोगों को आपस में कनेक्ट करेगा। इसके दायरे में देश के छोटे शहर और कस्बे भी आएंगे।
बता दें कि वेबसाइट और मोबाइल ऐप की मदद से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है, जहां मरीज और प्लाज्मा डोनर दोनों अपने मोबाइल नंबर/ईमेल आईडी के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। साथ ही ब्लड ग्रुप, लोकेशन और डोनर से जुड़ी अहम जानकारी (उनमें कोविड-19 बीमारी का संक्रमण कब शुरू हुआ और कब खत्म हुआ) जैसी जरूरी सूचना दे सकते हैं।
डोनर्स से जरूरतमंदों को जोड़ेगा एप
पंजीकरण पूरा होने के बाद स्नैपडील का सर्च इंजन संबंधित मैच तलाशेगा और मरीजों को संभावित दानकर्ताओं से जोडे़गा। ‘संजीवनी’ प्लेटफॉर्म पहले केवल कंपनी के कर्मचारियों की मदद के लिए शुरू किया गया था लेकिन स्नैपडील ने अब इसे सबके लिए खोल दिया है। इस सुविधा की मदद से लोगों की काफी बड़ी समय हल होने वाली है। अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा। इससे उन्हें प्लाज्मा डोनर की सही जानकारी उपलब्ध हो जायेगा।
Also Read: Truecaller ने जारी की कोविड अस्पतालों की फोन डायरेक्टरी, जल्द मिल सकेगी सहायता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )
















































