यूपी: बहन की शादी का सामान इकट्ठा कर रहे सिपाही से दीवान ने की अभद्रता, परेशान कांस्टेबल ने SP को सौंपा इस्तीफा

वो कहते हैं ना विभाग के लोग ही आपस में कई बार एक दूसरे की मदद नहीं करते, कुछ ऐसा ही देखने को मिला हरदोई जिले में। दरअसल, जिले में तैनात एक सिपाही ने साथी पुलिसकर्मियों की अभद्रता से तंग आकर बहराइच एसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सिपाही का आरोप है कि जब वो अपनी बहन की शादी के लिए राशन का समान ले रहा था, तब पुलिसकर्मियों ने उसके साथ बदसलूकी की। जिससे वो काफी परेशान हो गया है।


ये है मामला

दैनिक जागरण अखबार की खबर के मुताबिक, बहराइच के विशेश्वरगंज थाने में 2016 बैच के सिपाही रामवीर पाल की तैनाती है। वह 10 मई को 14 दिनों का अवकाश लेकर अपनी बहन की शादी में शामिल होने के लिए  हरदोई गया हुआ था। घर में इकलौता जिम्मेदार व्यक्ति होने की वजह से सभी कामों की जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। जिसकी वजह से शादी के लिए सिपाही सारा सामान एकत्रित करने में लगा था।


सिपाही ने अपने शिकायती पत्र में ये बताया है कि वह पिहानी चुंगी हरदोई में स्थित एक किराने की दुकान से 16 मई को सामान लेकर घर जाने के लिए रिक्शे पर सामान रख रहे थे। आरोप है कि सामान रखते समय ही वहां पर तैनात दीवान प्रमोद कुमार व लक्ष्मण सिंह चंदेल आए और रिक्शाचालक को पीटने लगे। इस दौरान सिपाही ने अपना परिचय देते हुए पूरी बात भी बताई कि उसकी बहन की शादी है।


एसपी को भेजा इस्तीफा

परिचय देने के बाद तो दीवान और उनके साथी सिपाही से भी अभद्रता पर उतर गए। सिपाही ने बात खत्म करके आधा अधूरा समान लिया और वो अपने घर चला गया। लेकिन इस बात से सिपाही काफी परेशान हो गया। जिसके बाद पीड़ित सिपाही नेे बहराइच एसपी सुजाता सिंह को अपना इस्तीफा सौंप दिया। सिपाही का इस्तीफा मिलने के बाद ही एसपी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिपाही को इंसाफ जरूर दिलाया जाएगा।


Also read: UP: चर्चा में मेरठ पुलिस की रसोई, जरूरतमंदों के लिए दो वक्त का खाना, हो रही सराहना


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )