चोरी की वारदातें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor) जिले में जो हुआ वह शायद ही इससे पहले कभी आपने सुना होगा। दरअसल, यहां 2 चोर एक जनसुविधा केंद्र से नगदी से भरा बैग उड़ा ले गए। इसके बाद जब घर पहुंचकर चोरों ने बंटवारे के लिए रकम गिनना शुरू किया तो उनकी आंखें फटी रह गईं और दिल ने भी काम करना बंद कर दिया। असल में चोरों को उस बैग में 40-50 हजार की नगदी होने की ही उम्मीद थी, लेकिन उसमें करीब 13 लाख रुपए थे। फिर क्या था एक चोर को वहीं पर हार्ट अटैक आ गया। हालत बिगड़ने पर दूसरे ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चोरी की रकम से ही उसका इलाज हुआ। पुलिस ने बुधवार को दोनों चोरों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वे भी हैरान रह गए।
यह पूरा मामला बिजनौर जनपद के कोतवाली देहात के तिराहे का है। यहां पर उरूज हैदर नामक शख्स का जनसुविधा केंद्र है। 16 फरवरी को चोरों ने केंद्र से नकदी, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस के साथ ही 13 लाख कैश चोरी कर लिया था। इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी। सीसीटीवी फुटेज मे भी पूरी घटना रिकॉर्ड हुई हालांकि चोरों की शक्ल पहचान में नहीं आ रही थी।
Also Read: कानपुर: बिकरू कांड से नहीं जुड़ेगा विकास दुबे को पनाह देने वालों का नाम, अलग से होगी कार्रवाई
बुधवार को इस चोरी का घटना का खुलासा हुआ। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि नगीना थाना क्षेत्र के गांव आलेअलीगपुर उर्फ किरतपुर निवासी नौशाद व मो. एजाज को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से तीन लाख 70 हजार रुपये, दो तमंचे और घटना में प्रयुक्त एक बाइक बरामद की है। आपको बता दें नौशाद शातिर चोर है, वहीं एजाज ने पहली बार चोरी में आजमाया था। हालांकि आरोपितों ने पूछताछ में केंद्र से साढ़े सात लाख की रकम मिलने की बात कही है।
एसपी के मुताबिक, नौशाद और एजाज घटना के बाद नगदी भरा बैग लेकर नौशाद के घर पहुंचे। वहां पर रकम को गिना गया। इतनी बड़ी रकम कैश में देखकर एजाज को हार्टअटैक आ गया। नौशाद तुरंत उसे गाड़ी किराए पर कर नगीना के एक अस्पताल में ले गया। वहां से उसे बिजनौर में शास्त्री चौक रोड स्थित हास्पिटल ले जाया गया। तीन दिन तक उसका इलाज चला। इलाज में उसका करीब दो लाख का खर्च हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। नौशाद पर एक दर्जन से अधिक चोरी, धोखाधड़ी समेत 12 मुकदमे दर्ज हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )