राजधानी लखनऊ (Lucknow) में कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर जिला प्रशासन की तरफ से बड़ी कार्रवाई करते हुए फन मॉल (Fun Mall) को सील कर दिया गया है। यहां बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रशासन ने पहले भी सचेत किया था। लेकिन इसके बावजूद भी लापरवाही जारी रही। यही वजह है कि गुरुवार को मॉल को सील करने की कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में गुरुवार को गोमतीनगर स्थित फन मॉल को सील कर दिया गया। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने मॉल में जांच की। इस दौरान तमाम खामियां मिलने के बाद मॉल को सील कर दिया गया है।
Also Read: लखनऊ: सनी लियोनी के कार्यक्रम में उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां, बिना मास्क घूमते रहे लोग
जिला प्रशासन ने लखनऊ में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह कदम उठाया है। बिना परमिशन के होली पार्टी व जुलूस जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मॉल को बीते 20 मार्च को ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इसके बाद भी बिना मास्क लोगों को इंट्री दी जा रही थी।
बता दें कि इससे पहले गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल को भी पार्टी करने पर सील किया गया था। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अभी मॉल और होटल की जांच की जा रही है। कोरोना के लगातार संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह की पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों को न करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे पार्टी आयोजन करना गैर कानूनी हो गया है। सभी को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































