यूपी के बलिया जिले में दो पक्षों की लड़ाई में सिपाही पर गोली चलाने का आरोप लगा है। दरअसल, जिले में फेसबुक पर टिप्पणी के चलते दो पक्षों में जमकर लड़ाई हुई। इस दौरान गैर जनपद में तैनात सिपाही ने न सिर्फ फायरिंग कर दी बल्कि असलहे के बट ने जमकर दूसरे पक्ष के युवक को पीटा। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। सूचना मिलने के बाद पर एएसपी संजय यादव पहुंच गये।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बलिया के कोतवाली क्षेत्र के संवरा गांव में भाजपा नेता भूपेंद्र नाथ सिंह ने फेसबुक पर कुछ पोस्ट किया था। जिसके चलते गैर जनपद में तैनात कांस्टेबल तैनात बंटी सिंह ने कमेंट कर दिया। इसके बाद शाम गांव की चट्टी पर इसे लेकर भूपेंद्र का बंटी से विवाद हो गया। दोनों के बीच पहले बहस व फिर गाली-गलौज और इसके बाद हाथापाई हो गयी। आरोप है कि बंटी ने असलहे के बट से भूपेंद्र पर हमला कर दिया।
सिपाही समेत तीन हिरासत में
जानकारी होते ही भूपेंद्र के समर्थक बंटी के घर पर चढ़ गये। उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान बंटी ने छत से फायरिंग कर दी। बांह में गोली लगने से 38 वर्षीय संजीव सिंह घायल हो गये। मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया। इसके साथ ही सिपाही समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Also Read: UP: आगरा-मथुरा में कोरोना के नए स्ट्रेन की दस्तक से मचा हड़कंप, नाइट कर्फ्यू लगा सकती है योगी सरकार
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )