उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में यूपी पुलिस के जवान की गोली लगने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रावर्ट्सगंज कोतवाली के हिन्दूआरी चौकी प्रभारी सुजित मिश्रा ने आज तड़के सुबह अज्ञात कारणों से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनकी मौत हो गयी।
पुलिस विभाग में मचा हड़कंप
सूत्रों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर सुजीत मिश्रा की मौत की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। जिले के सभी आला अधिकारी जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि कोतवाली के हिंदुआरी चौकी इंचार्ज सुजीत मिश्रा के घर में रात को जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। लेकिन सुबह 4.30 बजे के करीब मौत पर खुदकुशी की संभावना जताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, दारोगा के कनपटी पर गोली लगी थी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर मिले साक्ष्य के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Also Read : Video: ओम प्रकाश राजभर बोले- 8 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को मिले ओवर टाइम का भी पैसा
घटना के बाद पुलिसकर्मी उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद कई आला अफसर अस्पताल पहुंचे। सुजीत प्रयागराज के नवाबगंज के रहने वाले थे। पहली बार उन्हें सोनभद्र के दुद्धी में पोस्टिंग मिली थी। हाल ही में उन्हें हिंदुआरी चौकी इंचार्ज के रूप में अस्थाई तैनाती मिली थी।
Also Read : IPS सुरेंद्र कुमार सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, इसलिए की थी आत्महत्या
पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने दी जानकारी
बता दें कि इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किरीट राठौर ने बताया कि 2015 बैच के सब इंस्पेक्टर सुजीत मिश्रा राबर्टसगंज कोतवाली में तैनात थे। उन्होंने बताया कि आज तड़के करीब 4.30 बजे अपने सर्विस रिवाल्वर से गोली मार लिए है, गोली मारने के कारणों की जांच की जा रही है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )