राजधानी लखनऊ (Lukcnow) में शाइन सिटी कंपनी (Shine City Company) के 2 जालसाज एसोसिएट को एसटीएफ की टीम ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों जालसाज हजारों निवेशकों से 100 करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है। दोनों जालसाज प्लॉट दिलाने के नाम पर लोगों से कंपनी में इनवेस्ट कराते थे और इसके एवज में कंपनी से मोटा कमीशन लेते थे। एसएसपी एसटीएफ हेमराज सिंह मीणा ने बताया कि शाइन सिटी के गिरफ्तार एसोसिएट में मो. शाहिद निवासी लालकुर्ती सदर और मो. तौसीफ है।
दोनों 2016 से कर रहे थे कंपनी में काम
इन दोनों के पास से 2 मोबाइल, एक आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया गया है। एसएसपी एसटीएफ ने बताया कि कंपनी के खिलाफ दर्ज मुकदमों की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तारी में एसटीएफ की टीम लगाई गई थी। दोनों एसोसिएट की लोकेशन ट्रेश होते ही सीओ एसटीएफ अमित कुमार नागर और उनकी टीम ने दोनों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी एसटीएफ हेमराज सिंह मीणा ने बताया कि मो. शाहिद और तौसीफ दोनों साल 2016 से शाइन सिटी कंपनी में काम कर रहे थे। दोनों कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम के साथ मिलकर सारी प्लानिंग करते थे। कंपनी में सस्ते प्लॉट, मासिक इंवेस्टमेंट, हीरे समेत अन्य व्यवसाय में ग्राहकों का निवेश कराने के लिए लुभावनी योजनाएं बनाते थे।
शाइन सिटी ग्रुप आफ कंपनीज में हजारों लोगों से लगभग 100 करोड रुपए से अधिक की ठगी करने वाले गिरफ्तार। यूपी STF ने 2 शातिर सदस्यों को लखनऊ से किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मोहम्मद शाहिद मोहम्मद तौसीफ बताया जा रहे हैं। #PoliticsLive #Politics pic.twitter.com/3KjXrsIJJj
— Awanish Vidyarthi (@awanishvidyarth) November 10, 2021
कंपनी देती थी 3 से 5 फीसद कमीशन
कंपनी के एसोसिएट मो. शाहिद और तौसीफ अगर कोई डायरेक्ट सेल करते थे तो उन्हें पांच फीसद कमीशन मिलता था। इसके अलावा जो अन्य सेल्स होती थीं, उन पर 3.2 फीसद कमीशन कंपनी के सीएमडी द्वारा दिया जाता था। कंपनी के खिलाफ गोमती नगर थाने में 300 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। कंपनी पर 60 हजार करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप है।