तुम्हारे एसपी को मार दी है गोली, लाश सामने पड़ी है, इसे ले जाओ आकर… जैसे ये फ़ोन कॉल बरेली पुलिस कंट्रोल रूम में आया वैसे ही जिले के पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस ने आनन फानन में जांच शुरू की, नंबर ट्रेस किया. तब पता लगा कि कॉल करने वाला युवक एक नाबालिग है. जिसने फर्जी कॉल का टिकरा अपने दूकान मालिक के सिर पर फोड़ दिया. जिसके बाद अब पुलिस उसके मालिक की तालाश कर रही है. इससे पहले भी इस्लामियां ग्राउंड में हत्या होने की सूचना दी गई थी. जो कि फेक न्यूज़ ही थी.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, बरेली जिले के बारादरी के श्यामगंज में तैनात पीआरवी को फोन पर सूचना दी गई कि एक एसपी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है और लाश उसके सामने पड़ी है. सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने नंबर को ट्रेस करना शुरू किया तो एक नाबालिग का नाम सामने आया. नाबालिग को परिजनों के साथ थाने बुलाया गया.
आरोपी की तलाश जारी
पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि जगतपुर मोहन तालाब निवासी यूसुफ अली ने उसे मोबाइल का सिम लाकर दिया. यूसुफ की जगतपुर में ही मोटर मैकेनिक की दुकान है. वह नाबालिग उसकी दुकान पर काम करता है. यूसुफ ही उसे सारे फर्जी कॉल करवाता है. यूसुफ की दुकान के पास ही चाय की एक दुकान है. वहां भीड़ लगी रहती थी. यूसुफ उस चाय की दुकान को बंद कराना चाहता था. इसी कारण से युसूफ ने पुलिस को फोन हत्या होने की फर्जी सूचना दी और नंबर चाय वाले का दे दिया पुलिस ने नाबालिग को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. आरोपी यूसुफ अली की तालाश की जा रही है.
ALSO READ : कुन्नूर हादसा : अब तक सामने नहीं आई हेलीकॉप्टर क्रैश होने की वजह, उठ रहे ये 5 सवाल