बिहार में लोकसभा की 40 सीटों के बंटवारे का रविवार को ऐलान हो गया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बताया कि बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी, बाकी बची छह सीटें लोजपा को दी गई हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह भी कहा है कि कौन-सी सीट किस पार्टी को मिलेगी, अभी इस पर चर्चा होनी बाकी है।
पासवान बोले- अब हम लोग इकट्ठे हैं
वहीं, मीडिया से मुखातिब होते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कौन किस सीट पर चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला दो-तीन दिन में कर लेंगे। सूत्रों का कहना है कि एनडीए की तरफ से रामविलास पासवान राज्यसभा जाएंगे। रामविलास पासवान ने कहा है कि मैं अरुण जेटली का धन्यवाद करता हूं, मैं अमित शाह का धन्यवाद करता हूं, हमने आपस में बैठकर समझौता किया।
Also Read : यूपी के मंत्रियों की अपनी हनुमान ‘जाति’ चालीसा, जाति-धर्म के बाद अब चेतन चौहान ने बताया हनुमान जी का पेशा
रामविलास पासवान ने कहा है कि अब हमलोग इकट्ठे हैं, बीते दो-तीन दिनों से जो भी गतिरोध जारी था वह अब खत्म हो गया है। सूत्रों का कहना है कि रामविलास पासवान ने अपने बेटे चिराग पासवान के साथ शुक्रवार को बीजेपी नेता अरुण जेटली से मुलाकात की, जिसके बाद ही यह समझौता हो गया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )