यूपी के कासगंज में एक युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी और गृहमंत्री अमित शाह का एक आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर सनसनी फैला दी. जिसके चलते काफी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता इकट्ठे होकर थाने पहुंचे और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इस अकांउट से पोस्ट की गई फोटो
जानकारी के मुताबिक, मामला कासगंज जनपद के सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बकावली का है जहां के रहने वाले एक युवक गौरव पाल ने प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्री योगी और गृह मंत्री अमित शाह का आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. यह आपत्तिजनक फोटो प्रियंका गांधी नेक्स्ट सीएम यूपी नाम के अकाउंट से पोस्ट की गई थी.
आरोपी हुआ गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर जब यह पोस्ट वायरल हुई तो कासगंज के तमाम बीजेपी कार्यकर्ता सिढ़पुरा थाने पहुंचे और आरोपी युवक गौरव पाल के खिलाफ तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक गौरव पाल को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट – निधि शर्मा
Also Read : फर्रुखाबाद: कानून व्यवस्था के मद्देनजर SP का बड़ा कदम, 11 दारोगाओं का किया तबादला