उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) में समाजवादी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। चित्रकूट सदर सीट से प्रत्याशी का विरोध अभी थमा भी नहीं था कि मानिकपुर सीट से अब नई मुसीबत पैदा हो गई है। यहां समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी बनाए गए कुख्यात डकैत रहे ददुआ के बेटे वीर सिंह पटेल (SP Candidate Veer Singh Patel) ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है। वीर सिंह ने कहा है कि वह मानिकपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पिता ने क्षेत्र में जो जुल्म किया था, उसे लेकर लोग लामबंद होते हैं और इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है।
जानकारी के अनुसार, चित्रकूट की दोनों विधानसभा सीट के लिए समाजवादी पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था। चित्रकूट सदर सीट से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान पटेल और मानिकपुर से पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया था।
पहले दिन से चित्रकूट सीट को लेकर विरोध के सुर तेज होने लगे थे और दूसरे दिन विरोध सड़क पर आ गया था। वीर सिंह को लेकर क्षेत्र में लोग लामबंद होने लगे थे। ऐसे में शुक्रवार को वीर सिंह ने मानिकपुर सीट से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर डाला।
वीर सिंह ने बताया कि 2 दिन से टिकट को लेकर मंथन कर रहे थे और शुभचितंको से बात भी की। इसके बाद उन्होंने मानिकपुर सीट से चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। सूत्रों के मुताबिक, वह सदर सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अचानक मानिकपुर से टिकट मिलने पर कम समय में चुनावी जमीन तैयार करना थोड़ा मुश्किल है।
Also Read: हापुड़: असदुद्दीन ओवैसी पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार, पुलिस को बताई हमला करने की वजह
उन्होंने कहा कि उनके पिता बागी जीवन में क्षेत्र जो जुल्म किया था, उसे लेकर लोग लामबंद हो जाते हैं। वह चुनाव लड़ते कि लामबंदी से निपटते। इसलिए पार्टी प्रमुख को मानिकपुर सीट से चुनाव न लड़ने की जानकारी दे दी है। पार्टी किसी को भी अब चुनाव मैदान में उतार सकती है और वह एक सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बुलाया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )