Video: वाराणसी में जांबाज IPS ने बचाई महिला की जान, लोगों ने किया सैल्यूट

वैसे तो पुलिस को ज्यादातर लोग घृणा की नजरों से देखते है और आमतौर पर पुलिस की संवेदनहीनता ही सुर्खियां बनती है. लेकिन उत्तर प्रदेश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक आईपीएस (IPS) की जांबाजी लोगों के जुबान पर छाई हुई है. इस आईपीएस अधिकारी ने जांबाजी का ऐसा कारनामा किया है. जिससे कि सारे पुलिस विभाग का सर फक्र से ऊंचा हो गया है. आपको बता दें की इस आईपीएस अधिकारी का नाम अनिल सिंह है और ये वाराणसी में कैंट सर्किल के इंचार्ज है.

 

 

Also Read: यूपी: दारोगा को जान से मारने की नीयत से घर में घुसे दबंग, पत्नी और बेटी को भी लाठी-डंडों से पीटा

 

 

डंपर के नीचे दबी थी महिला

देर रात एक महिला निर्माणाधीन रास्ते से जा रही थी कि तभी पीछे से आ रहे मिट्टी लदे डंपर का संतुलन बिगड़ जाने से डंपर पलट गया. जिसके नीचे महिला दब गयी. हादसा होने के बाद वहां के स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया. तभी मौके पर पहुंचे कैंट सर्किल के इंचार्ज अनिल सिंह ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही महिला की जान बचाई. अनिल सिंह ने बगैर किसी संसाधन के मिट्टी लदे डंपर के नीचे दबी महिला का रेस्क्यू किया. उनकी इस जांबाजी को देखकर लोगों ने उनकी खूब तारीफे की और कहा- ‘ऐसे ऑफिसर को मेरा सैल्यूट’.

 

 

 

 

Also Read: कार रोकने का प्रयास करने पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को घसीटा, जान लेने की कोशिश

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )