पीएम मोदी को चुनौती देने वाले केजरीवाल नहीं लड़ेंगे अगला लोकसभा चुनाव, उतारेंगे मजबूत प्रत्याशी

पिछले चुनाव में वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी को चुनौती देने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल लोकसभा का अगला आम चुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन, उनकी आम आदमी पार्टी (आप) वाराणसी से किसी अन्य मजबूत प्रत्याशी को जरूर खड़ा करेगी. ‘आप’ के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आज टेलीफोन पर बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल अगला लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे. वह दिल्ली के मुख्यमंत्री हैं और अपने राज्य पर विशेष ध्यान देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने भाजपा के पीएम पद के तत्कालीन दावेदार नरेंद्र मोदी को पिछले लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर चुनौती दी थी. पार्टी इस बार वाराणसी में केजरीवाल के बजाय किसी अन्य मजबूत प्रत्याशी को खड़ा करेगी.

Also Read: राबड़ी को ‘अंगूठाछाप’ कहने पर बोली पासवान की बेटी- ‘पापा मांगे माफ़ी, नहीं तो दूंगी धरना’

मोदी के खिलाफ चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे

गौरतलब है कि साल 2013 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने तत्कालीन सीएम शीला दीक्षित को नयी दिल्ली सीट से पराजित किया था. उसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में वह मोदी के खिलाफ वाराणसी से चुनाव लड़े और दूसरे स्थान पर रहे थे. आप प्रवक्ता ने बताया कि उनकी पार्टी दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, गोवा और चंडीगढ़ की सभी लोकसभा सीटों पर जबकि उत्तर प्रदेश की कुछ सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उत्तर प्रदेश के बारे में फरवरी तक सारी चीजों को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. पार्टी वाराणसी के अलावा पूर्वांचल और पश्चिमांचल की कुछ ऐसी सीटों पर भी चुनाव लड़ेगी, जहां उसका संगठन मजबूत है.

Also Read: यूपी: सपा-बसपा गठबंधन के बाद अब शिवपाल मिलाएंगे कांग्रेस से ‘हाथ’

लोकसभा चुनाव में मुद्दे लेकर जनता के बीच आएगी आप

अगले लोकसभा चुनाव में आप के मुद्दों के बारे में सिंह ने बताया कि दिल्ली में उनकी पार्टी की सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, किसान, बिजली, पानी की प्राथमिकताओं पर काम कर रही है. अगर हम राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगे तो सभी के लिये शिक्षा, कमजोर तबकों को निःशुल्क शिक्षा, बेरोजगारी खत्म करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू कराने के मुद्दे लेकर जनता के बीच जाएंगे.

Also Read: भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कहा- कुछ भ्रष्ट अफसर नहीं चाहते कि नरेंद्र मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने

भाजपा को हराना है तो कांग्रेस को वोट देकर उसे बर्बाद ना करे

आप प्रवक्ता ने केजरीवाल द्वारा पिछले दिनों आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट ना दिये जाने सम्बन्धी बयान के बारे में कहा कि उनकी बात को आधे-अधूरे तरीके से पेश किया गया. केजरीवाल ने दिल्ली की सभा में कहा था कि भाजपा को हराना है तो कांग्रेस को वोट देकर उसे बर्बाद ना करे. उनका मतलब दिल्ली प्रदेश के परिप्रेक्ष्य में था, जहां आम आदमी पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Also Read: गुलाम नबी आजाद ने कहा- पूरी क्षमता से यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, परिणाम से सब चौंक जाएंगे

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )