UP में गोवंश को भीषण गर्मी से बचाने में जुटे CM योगी, ब्लॉक स्तर पर बड़े गो-आश्रय स्थल बनाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गोवंश को भीषण गर्मी से बचाने के बड़े अभियान में जुटे हैं। टीम-9 के साथ रविवार को समीक्षा बैठक में सीएम योगी ने ब्लॉक स्तर पर बड़े गो आश्रय स्थल (Big Cow Shelters) बनाने के निर्देश दिए हैं। बड़े गो आश्रय स्थल भीषण गर्मी से जानवरों को बचाने में बड़े उपयोगी साबित होंगे।

सीएम योगी ने बैठक में मौजूद अफसरों को निर्देश दिया कि एक ही स्थान पर दो से ढाई हजार गायों को समायोजित करने की क्षमता वाली गोशाला बनाएं। उन्होंने कहा कि सभी ब्लॉक स्तर पर गोशालाएं स्थापित करने की योजना बनाएं। सभी गोशालाओं में व्यवस्था सुचारू रूप से रखी जाए। गायों को गर्मी या धूप से सुरक्षित रखने की व्यवस्था की जानी चाहिए। अगर यह गौशालाएं ब्लाक स्तर पर बनेंगी तो गायों को चारा तथा ही घास भी आसानी से मिलेगी।

Also Read: UP बना ई-पेंशन पोर्टल लॉन्च करने वाला पहला राज्य, CM योगी ने 11 लाख पेंशनधारकों को दी बधाई

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में विकासखंड स्तर पर 2000-2500 गोवंश क्षमता वाले गो आश्रय स्थल स्थापित करने की योजना बनाएं। इसके साथ प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारु रखी जाए। गोवंश को गर्मी अथवा धूप से सुरक्षित रखने के प्रबंध किए जाएं। हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। इन दिनों गेहूं की कटाई चल रही है। ऐसे में पशु चारे की खरीद अभी कर लेना उचित होगा।

Also Read: योगी सरकार का टारगेट- अगले 5 साल में हर किसान परिवार को मिले कम से कम एक रोजगार

सीएम योगी ने कहा कि दुग्ध समितियों के गठन की प्रक्रिया को और तेज करने की अपेक्षा है। इस प्रक्रिया के गति मिलने से दूध तथा इससे बनने वाले खाद्य पदार्थ का उत्पादन भी ब्लाक स्तर पर हो सकेगा। इसमें लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और वह लोग काम में व्यस्त रहेंगे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )