आजमगढ़ लोकसभा उप चुनाव के लिए मायावती ने गुड्डू जमाली को बनाया प्रत्याशी, रामपुर में नहीं लड़ेगी बसपा

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने लोकसभा उपचुनाव (Lok Sabha By Election) के लिए आजमगढ़ से शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली (Guddu Jamali) को उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं, बसपा ने रामपुर लोकसभा उपचुनाव ना लड़ने का भी निर्णय लिया है। रामपुर और आजमगढ़ सीटों के लिए उपचुनाव 23 जून को होंगे। रामपुर की सीट आजम खां तथा आजमगढ़ की सीट अखिलेश यादव के लोकसभा के इस्तीफा देने के बाद से खाली है।

मायावती ने रविवार को बसपा जिलाध्यक्ष मुख जोनल प्रभारियों के साथ बैठक में लोकसभा उपचुनाव पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बसपा 2 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में केवल आजमगढ़ सीट पर उम्मीदवार उतारेगी। रामपुर में वह उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

Also Read: रेलवे में नौकरी खत्म करने पर BJP सांसद वरुण गांधी ने सरकार पर साधा निशाना, बोले- तैयारी कर रहे करोड़ों युवाओं की टूट रही उम्मीदें

मायावती का कहना है कि इस सीट को अभी और मजबूत करने की जरूरत है, जिससे 2024 में आम चुनाव लड़ा जा सके। पार्टी यहां पर किसी को समर्थन नहीं देगी। बहुजन समाज पार्टी आजमगढ़ में अपना प्रत्याशी उतारेगी। यहां से पार्टी ने पूर्व प्रत्याशी शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को उम्मीदवार घोषित किया है।

बसपा मुखिया मायावती ने आजमगढ़ मंडल के कोऑर्डिनेटर को लोकसभा के उपचुनाव में हर तरीके से लग जाने और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर लोकसभा जीतने पर फोकस करने का निर्देश दिया है। बसपा सुप्रीमो ने एक बार फिर से बसपा का सदस्यता अभियान शुरू कराने का फैसला किया है।

Also Read: सपा नेता आजम खान की बिगड़ी तबियत, नई दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती

उन्होंने जोनल प्रभारी और जिला अध्यक्षों को निर्देश दिया है की सदस्यता अभियान को तेजी से चलाया जाए। प्रत्येक विधानसभा में 75000 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )