जब से वॉट्सएप ने ऑल डिलीट वाला ऑप्शन शुरू किया है तब से लोगों ने एक दिक्कत जाहिर करना शुरू कर दिया है. दरअसल, अब जब लोग अपनी तरफ से किए हुुए मैसेज को आपके फोन से भी हटा देते हैं तो आपके मन में एक ही चीज घूमती है कि इस मैसेज में सामने वाले ने क्या भेजा होगा. पर आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप एक छोटी सी ट्रिक से डिलीट हुए मैसेज, ऑडियो और वीडियो को देख सकते हैं. उसके लिए आपको बस एक थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
यहां देखें ये सिंपल ट्रिक
– इस ट्रिक को यूज करने के लिए आपको थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल करना होगा.
– आप सबसे पहले वॉट्सएपडिलीट एप को इंस्टॉल करें. डाउनलोड होने के बाद आपको यस पर क्लिक कर देना है.
– उसके बाद आपको परमीशन को अलाउ कर देना होगा. तभी यह एप ठीक तरह से काम करेगी.
उसके बाद आपको वॉट्सएप पर भी कुछ सेटिंग्स करनी होंगी. वॉ्टस्एप खोलकर तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
सेटिंग्स में जाकर डाटा एंड स्टोरेज यूसेज पर जाएं. मीडिया ऑटो डाउनलोड पर जाकर आपको सभी चीजों को अलाउ कर देना है. इससे आपकी सारी फाइल ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएंगी. उसके बाद आप मैसेज, ऑडियो या वीडियो को रिकवर कर पाएंगे.
इसके बाद दिख जाएगा मैसेज
उसके बाद कोई भी आपको मैसेज, ऑडियो या वीडियो क्लिप भेजकर डिलीट कर देता है. तो उसके बाद आपको उसी एप को खोलना है, जिसको आपने डाउनलोड किया था. वॉट्सएप डिलीट एप खोलने पर ही आपको डिलीट हुआ मैसेज, ऑडियो या फिर वीडियो दिख जाएगा. इसको आप रिकवर भी कर सकते हैं.
Also Read : Tech News: अब Google Pay से जोड़ सकते हैं अपना क्रेडिट कार्ड, जानें इसका सही तरीका