एक बार फिर से रोहित शेट्टी अपने सबसे चर्चित शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 12 को लेकर आ रहे हैं. दरअसल, शो के फेंस बड़ी बड़ी बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल रोहित शेट्टी का फेमस शो ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ की शूटिंग कई दिनों से केपटाउन में चल रही है, लेकिन अब ये शो जल्द ही टीवी पर दस्तक देने वाला है. हाल ही में शो के मेकर्स ने टीवी प्रीमियर डेट की घोषणा कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि आप कब से अपने इस फेवरेट एडवेंचर आधारित रियलिटी शो को देख पाएंगे. शो कब शुरू हो रहा है, कितने बजे आएगा, चैनल के अलावा इसे कौन से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं, इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ.
जाने कब होगी ऑनएयर
जानकारी के मुताबिक, एडवेंचर और स्टंट-बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 12वां (Khatron Ke Khiladi 12) सीजन जल्द ही दस्तक देने वाला है. ये शो 2 जुलाई से कलर्स चैनल पर ऑनएयर होगा. सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट हो गई है. इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, ‘खतरों का वार होगा इस बार नॉन-स्टॉप!
Grand entry ke saath aaye hai khatron ke badshah, Rohit Shetty🔥
Dekhiye #KhatronKeKhiladi, 2nd July se, har Sat aur Sun, raat 9 baje, sirf #Colors par!#KKK12#RohitShetty pic.twitter.com/Fbzm4Ob4t0
— ColorsTV (@ColorsTV) June 15, 2022
KKK 12 आप 2 जुलाई से हर शनिवार और रविवार सिर्फ कलर्स चैनल पर देख सकते हैं. टीवी चैनल के अलावा आप इस शो के एपिसोड को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. जी हां, ये शो आप वूट ऐप पर देख सकेंगे. वैसे तो जितने भी कंटेस्टेंट्स अभी केपटाउन में हैं और खतरनाक स्टंट कर रहे हैं, वो बिजी शेड्यूल से समय निकालकर सोशल मीडिया पर खूब फोटोज और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं.
ये हैं कंटेस्टेंट्स
खतरों के खिलाड़ी 12 के सभी कंटेस्टेंट इन दिनों केपटाउन में शो की शूटिंग कर रहे हैं.शूटिंग के बीच यह सितारे ढेर सारी मस्ती भी करते हैं जिसके वीडियोज लगातार सेलेब्स अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर रहे हैं. रुबीना दिलाइक, प्रतीक सहजपाल, सृति झा, शिवांगी जोशी, अनेरी वजानी, जन्नत जुबैर, तुषार कालिया, मोहित मलिक, निशांत भट्ट, राजीव अदतिया और कई अन्य हस्तियां स्टंट-आधारित शो में दिखाई देंगी.
Also Read : जब मेट्रो के अंदर वड़ा पाव खाने लगे वरुण धवन और कियारा आडवाणी, लोगों ने लगाई फटकार