बीते कुछ दिनों से पुलिस को लेकर तरह-तरह के मामले सामने आ रहे है. जहां एक तरफ मानसिक तनाव, छुट्टी न मिलना, मारपीट और आत्महत्या को लेकर यूपी पुलिस बहुत ज्यादा परेशान है तो वहीं दूसरी तरफ एक लड़के ने मामूली सी कहासुनी पर महिला इंस्पेक्टर से मारपीट की और उसके कपड़े तक फाड़ डाले. ये मामला उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर का है.
कूड़ा फेंकने के विरोध में मारपीट
बता दें महिला कस्टम इंस्पेक्टर कानपुर शहर में ही तैनात हैं और वह अपनी 14 वर्षीय बेटी के साथ बर्रा में रहती हैं. उनके पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं. उन्होंने बताया कि पड़ोसी रोजाना उनके दरवाजे पर कूड़ा फेंकते थे. गुरुवार को इस बात का विरोध जताया तो वे गाली-गलौज पर उतर आए. इस बात पर कहासुनी हो गई और पड़ोसी ने महिला कस्टम इंस्पेक्टर के घर में घुसकर मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ दिए. बीच-बचाव करने पहुंची बेटी से भी पड़ोसी ने अभद्रता की. आरोप है कि शिकायत पर थाना पुलिस कार्रवाई करने के बजाय उल्टा उन पर ही समझौता करने का दबाव बना रही है.
Also Read: Video: अखिलेश के बाद अब शिवपाल भी पहुंचे कुंभ की शरण में, डुबकी लगाकर लिया संतों का आशीर्वाद
बेटी के साथ की गलत हरकत
कूड़ा फेंकने के विवाद पर पड़ोसी के बेटे ने महिला इंस्पेक्टर पर हमला बोल दिया. उनके घर में घुसकर मारपीट कर उनके कपड़े तक फाड़ दिए. महिला इंस्पेक्टर की 14 साल की बेटी के साथ गलत हरकत की. उन्होंने जब थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की तो कार्रवाई के बजाय बर्रा पुलिस ने उन पर ही समझौते का दबाव बनाना शुरू कर दिया. एसपी साउथ रवीना त्यागी का कहना है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर दी है. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बरेली: महिला की नहीं सुन रहे SSP से लेकर ADG, पुलिस इंस्पेक्टर सालों से कर रहा शारीरिक शोषण
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )